रिश्तेदारों के दो पक्षों के बीच झगड़े को निपटाने गए एक युवक की बाजू में गोली मारी,घायल
⇒एक अन्य युवक पर तेज तरार हथियारों से हमला कर गंभीर घायल किया,दोनों अस्पताल में उपचारधीन
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,23 जून।रिश्तेदारी में दो पक्षों में हुए झगड़े के दौरान बचाव में आए दो युवक में से एक की बाजू पर गोली लग गई, जबकि दूसरा तेजधार हथियारों से हुए हमले में जख्मी हो गया। दोनों जख्मियों को सिविल अस्पताल बटाला में दाखिल करवाया गया। वहीं, मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन की पुलिस ने जख्मियों के ब्यान लेने के बाद जांच शुरु कर दी है। इस संबंध में सिविल अस्पताल में दाखिल प्रदीप कुमार निवासी शुक्रपुरा ने बताया कि बुधवार की शाम को वह अपने दोस्त गुरप्रीत सिंह निवासी खतीब मोड़ के साथ तेल डिपो में आया हुआ था। भुल्लर कंडे के सामने वहां रिश्तेदारी में दो पक्ष आपस में झगड़ा करने लगे। एक पक्ष ने पिस्तौल और तेजधार हथियार पकड़े हुए थे। इसी बीच वह दोनों पक्षों के झगड़े को छुड़वाने गए तो उन पर ही तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। एक पक्ष के युवक ने उस पर पिस्तौल से गोली चला दी, जो उसकी बाजू पर जा लगी। जब गुरप्रीत बचाव में आया तो उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया। हमले के दौरान एक पक्ष के हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी परविंदर कौर, थाना सिविल लाइन के एसएचओ अमोलक सिंह पुलिस टीम के साथ सिविल अस्पताल में जख्मियों के ब्यान लेने के लिए पहुंचे। इस संबंध में थाना सिविल लाइन के एसएचओ अमोलक सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद घायलों के ब्यानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।