बटाला में पहुंचे भाजपा सांसद श्वेत मलिक का किसानों ने किया विरोध
⇒पुलिस ने बेरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारी किसानों को रोका
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,23 जून।किसानों द्वारा भाजपा नेताओ का विरोध थमने का नाम नही ले रहा। इसी विरोध के चलते बुधवार को बटाला पहुंचे भाजपा सांसद श्वेत मलिक को भी किसानों के गुस्से को झेलना पड़ा। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को भाजपा सांसद श्वेत मलिक बटाला में आरएसएस के एक वरिष्ठ नेता के घर पहुंचे थे। जब श्वेत मलिक के बटाला आगमन की सूचना किसानों को मिली तो सभी किसान इकट्ठे हो गए और श्वेत मलिक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस मौके पर किसानों ने मलिक को काली झंडियां दिखाकर अपना रोष को प्रकट किया। वहीं बटाला पुलिस ने रास्ते में बेरिकेड लगाए थे ताकि किसान श्वेत मलिक तक पहुंच न कर सके। बड़ी मुश्किल से प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस ने रोका। इसके बाद श्वेत मलिक को चुपचाप से जालंधर रोड की तरफ से निकाल कर ले जाया गया। इस मौके पर किसान नेताओं ने बताया कि वह किसी भी भाजपा नेता को पंजाब के अंदर दाखिल नही होने देंगे। उन्होंने कहा कि जब तक कृषि कानूनों को रद्द नही किया जाता,तब वह ऐसी प्रदर्शन करते रहेंगे।