सरकारी कॉलेज गुरदासपुर के एनसीसी विभाग ने मनाया ऑनलाइन योगा दिवस
⇒योगा दिवस में एनसीसी कैडटों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
गुरदासपुर,23 जून (हतेन्द्र शर्मा)- कोविड-19 के चलते सरकारी कॉलेज गुरदासपुर के एनसीसी विभाग की ओर से प्रिंसिपल ओमप्रकाश की अध्यक्षता और कार्यकारी प्रिंसिपल जीएस के नेतृत्व में ऑनलाइन योगा दिवस मनाया गया। जिसमें 7 पंजाब बटालियन के सीओ अंकुर और अजीत सिंह ने शिरकत की।
उन्होंने एनसीसी के कैडेटों को योगा दिवस की महत्वता के बारे में बताते हुए योग अभ्यास के अलग-अलग आसन के साथ मानव शरीर के मानसिक और शारीरिक लाभ से जागरूक करवाया। उन्होंने सभी से अपील की है कि वह योगा को अपनी जिंदगी में अपनांए क्योकि योगा से ही शरीर और दिमाग निरोग रह सकता है। ऑनलाइन योगा दिवस के अंर्तगत कॉलेज के एनसीसी इंचार्ज हरजीत सिंह और एनसीसी कैडेटों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Live Share Market