एसएल बावा कॉलेज में ‘रोल एंड इंपोर्टेंस ऑफ आई.क्यू.ए.सी’विषय पर फेकल्टी डिवेल्पमेंट प्रोग्राम करवाया
न्यूज4पंजाब ब्यूरो।
बटाला। एसएल बावा डीएवी कॉलेज बटाला में इंटरनल क्वालिटी अशोरेंस सेल के निर्देशक डॉ.मनीष यादव की देख-रेख में ‘रोल एंड इंपोर्टेंस ऑफ आई.क्यू.ए.सी’विषय पर एक दिवसीय फेकल्टी डिवेल्पमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्त्रोत वक्ता के रुप में डॉ.कुलविंदर कौर कोआर्डीनेटर आई.क्यू.ए.सी तथा अध्यक्ष पीजी डिपार्टमेंट ऑफ हिन्दी, हिन्दु कन्या कॉलेज कपूरथला ऑनलाइन जुड़े। डॉ.मुनीष यादव ने स्त्रोत वक्ता का परिचय दिया। इस मौके कॉलेज प्रिंसिपल ने स्त्रोत वक्ता और प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की स्त्रोत वक्ता डॉ.कुलविंदर कौर ने इंटरनल क्वालिटी अशोरेंस सेल की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कॉलेज का यह सेल शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों संबंधी समस्याओं के समाधान ढूंढकर कम साधनों से सुअवसर प्राप्त कर कॉलेज की प्रगति में वृद्धि करने में सक्षम होता है। उन्होंने अध्यापकों को आत्मविश्वास, नैतिक मूल्यों का अनुसरण, शोध के नए ढंग, शिक्षण की नई तकनीक, साकारात्मक ऊर्जा आदि गुण अपनाने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे प्रत्येक क्षेत्र में विजय प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के नैक-कोआर्डीनेटर डॉ.दिनेश कुमार ने स्त्रोत वक्ता एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद किया