एसएल बावा सोशल वेलफेयर सोसायटी का गठन, कनव भाटिया बने अध्यक्ष
न्यूज4पंजाब ब्यूरो।
बटाला। एसएल बावा कॉलेज बटाला में प्रिंसिपल डॉ.मंजुला उप्पल की अगुवाई में एसएल बावा सोशल वेलफेयर सोसायटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसमिति से कनव भाटिया को सोसायटी का प्रधान, परमीत कुमार को सचिव, प्रेस सचिव जग्गी, कार्तिक साहनी एग्जीक्यूटिव मेंबर , अमृतपाल सिंह और जतिन ढल को बनाया किया गया। यह नियुक्ति प्रिंसिपल मंजुला उप्पल की सरप्रस्ती में लोकल कमेटी मेंबर विनोद सचदेवा, रजिस्ट्रार डॉ.मनीष यादव, डॉ.नवीन चंद, जगजोत सिंह संधू की देख-रेख में की गई। इस सोसायटी का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना प्रति जागरुक करना, पौधे लगाना, स्वच्छता अभियान चलाना, वातावरण की संभाल, खूनदान और अन्य सामाजिक बुराइयों प्रति लोगों को जागरुक करना है। प्रिंसिपल डॉ.मंजुला उप्पल ने कहा कि इस तरह की सोसायटियां स्टूडेंट्स में देश व समाज सेवा की भावना पैदा करती हैं।
Live Share Market