पुरानी रजिंश के चलते बाइक सवार दो युवकों ने स्टेडियम में बैठे दो युवकों पर गोलिया चलाई, एक की छाती में लगी गोली।
न्यूज 4 पंजाब ब्यूरो
बटाला।। पुरानी रजिंश के चलते घुमान के सरकारी हाई स्कूल के स्टेडियम में बैठे दो युवकों पर दो मोटरसाइकिल सवारों ने गोलियां चला दी। गोली लगने से स्टेडियम में बैठे एक युवक की छाती में गोली लगी तो दूसरी तरफ फायरिंग करने वाले दो युवकों का बाइक सड़क पर लगे वृक्ष से जा टकराया। वृक्ष से टकराने की वजह से हमलावर दोनों युवकों में से एक की मौत हो गई और दूसरा बाइक सवार हमलावर घायल हो गया। दोनों घायलों को अमृतसर रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। फायरिंग वहां हुई जहां पटाखा खरीदने के लिए भीड़ जमा थी। घुमान पुलिस ने दोनों ही पक्षों के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस आरोपियों के नाम उजागर नहीं कर रही। गोली चलने की वजह दोनों गुटों में पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार तेजिंदर सिंह निवासी गांव बलड़वाल और मनजिंदर सिंह निवासी गांव अतेपुर सरकारी हाई स्कूल की ग्राउंड के स्टेडियम में दिवाली वाले दिन बाद दोपहर बैठे हुए थे। तभी वहां पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरमनदीप सिंह निवासी गांव बागे और सिमरजीत सिंह निवासी गांव पड्डे वहां पर आ गए। दोनों ने आते ही तेजिंदर और मनजिंदर पर गोली चलानी शुरु कर दी। एक गोली तेजिंदर की छाती पर जा लगी, जबकि उन्होंने दूसरी गोली मनजिंदर को मारनी चाही, लेकिन वह पिस्तौल में ही अटक गई। जिस कारण मनजिंदर मौका पाकर और अपने साथी तेजिंदर को जख्मी हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया। हरमन और सिरमजीत ने पिस्तौल में अटकी गोली निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं निकली। खून से लथपथ तेजिंदर ग्राउंड में पटाखों की खरीदारी कर रही भीड़ में आ गिरा। जिसके बाद भीड़ ने पुलिस को सूचित किया। तभी हमलावर हरमनदीप और सिरमजीत अपने मोटरसाइकिल पर मेहता रोड बाइपास की ओर भाग निकले। जब वह थोड़ी दूरी पर भोमा भट्ठा के नजदीक पहुंचे तो जल्दबाजी में उनका मोटरसाइकिल सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। जिस कारण मोटरसाइकिल चला रहे सिमरजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरमनदीप गंभीर जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची थाना घुमान की पुलिस ने जख्मी हरमनदीप को सिविल अस्पताल बटाला में पहुंचाया, लेकिन वहां उसकी हालत को नाजुक देख अमृतसर रेफर कर दिया गया। अमृतसर के एक निजी अस्पताल में हरमनदीप का पुलिस कस्ट्डी में इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ, गोली लगने से जख्मी तेजिंदर सिंह को घुमान के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर देख उसे अभी अमृतसर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी बटाला उपिन्द्रजीत सिंह घुम्मण और डीएसपी संजीव कुमार मौके पर पहुंचे।
इस संबंध में डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राउंड में दो गुटों में झगड़े के दौरान फायर भी हुए हैं। मामले की जांच के बाद दोनों पक्षों के 8-8 लोगों पर का मामला दर्ज किया गया है क्योंकि इस घटना में दोनों ग्रुपों के ओर भी मेंबर सामने आए हैं