घर में एसी ब्लॉस्ट होने से लगी आग से दंपति समेत तीन झुलसे
⇒दंपति को किया अमृतसर रेफर,एक का इलाज बटाला में चल रहा है।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो।
बटाला16अप्रैल।बटाला के राम तीर्थ रोड पर स्थित रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के घर में अचानक एसी ब्लॉस्ट हो गया, जिस कारण आग लग गई। शुक्रवार को आग लगने से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर, उसकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति झुलस गए। तीनों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, ब्लॉस्ट के कारण एसी बुरी तरह से पिघल गया, जबकि उसके सामने दीवार पर हुई प्लास्टिक की पीवीसी और सोफा जल गया। धमाके के कारण घर का एक लकड़ी का दरवाजा भी टूट गया।
इस संबंध में सिविल अस्पताल में भर्ती नंदू निवासी ईसा कलोनी बटाला जो गैस चूल्हा रिपेयर करता है, ने बताया कि शुक्रवार उसे रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर प्यारा सिंह ने घर में बुलाया था कि एसी या सिलेंडर से गैस लीक होने की आशंका है। जब वह घर गया तो अचानक से एसी से ब्लॉस्ट हो गया। ब्लॉस्ट के कारण निकली आग से कमरे में मौजूद प्यारा सिंह, उसकी पत्नी और वह खुद बुरी तरह से झुलस गया। तभी आस-पास के लोगों ने उक्त दंपति को पास के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां से उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया। जबकि नंदू को सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे में एसी बुरी तरह से पिघल गया। उसके सामने दीवार पर हुई पीवीसी भी टूट गई और सोफा को भी आग लग गई।