अध्यापिका को घायल करने वाला पूर्व छात्र गिरफ्तार
⇒पुलिस को अंदेशा- आरोपी युवक मानसिक बिमार हो सकता है
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,13अप्रैल। गांव पंजगराइयां में गणित अध्यापिका पर दात्तर से हमला करके गंभीर घायल करने वाले स्कूल के पूर्व छात्र पर हत्या करने का प्रयास करने के आरोप में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में डीएसपी श्री हरगोबिंदपुर हरकृष्ण सिंह ने बताया कि युवक की पहचान सतनाम सिंह उर्फ काका निवासी पंजगराइयां के रूप में हुई है। बुधवार को गिरफ्तार आरोपी युवक को बटाला की कोर्ट में पेश किया जाएगा। डीएसपी ने आगे बताया कि प्राथमिक पूछताश से पता चला है कि उक्त आरोपी की घायल अध्यापिका संतोष कुमारी से कोई निजी रंजिश नही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को अंदेशा है कि गिरफ्तार आरोपी युवक छात्र मानसिक तौर पर बिमार प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी युवक के खिलाफ थाना रंगड नगल में स्कूल के मुख्यअध्यापक मनप्रीत सिंह के बयान पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं स्कूल के मुख्य अध्यापक मनप्रीत सिंह ने बताया कि अध्यापिका संतोष कुमारी की सिर की सर्जरी हो गई है। डॉक्टरों ने 72 घंटे के लिए नाजुक स्थिति बताई है।
वहीं बतां दे कि सोमवार को गांव पंजगराइयां के सरकारी हाई स्कूल में तैनात गणित अध्यापिका संतोष कुमारी विभाग के दिशा निर्देशों के तहत गांव के घर-घर जाकर लोगों को सरकारी स्कूलों के प्रति जागरूक करने की कंपेन में लगी हुई थी। इसी दौरान सतनाम सिंह उर्फ काका अपने हाथ में दात्तर लेकर आया और संतोष कुमारी के सिर पर हमला कर दिया। संतोष कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई और वह वहीं पर ही गिर गई। इसके बाद अध्यापिका को बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसके गंभीर हालत को देखते हुए उसे अमृतसर रेफर कर दिया था