जैल घर मार्कीट में स्टेशनरी की दुकान में लगी भयंकर आग,लाखों का नुकसान
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,11अप्रैल।बटाला के जैल घर मार्कीट में रविवार को भयंकर आग लगी । आग लगने से स्टेशनरी की दुकान में लाखों का नुकसान हो गया। वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्कट बताया जा रहा है। स्टेशनरी की दुकान के साथ लगती अन्य सात दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाडियां पहुंची और बडी मुश्क्त से आग पर काबू पाया। भगत श्री कृष्ण मल्होत्रा एंड संज और मेहरा प्रिटिंग प्रेस के मालिक दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि रात वह दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। रविवार को सुबह 6 बजे किसी का फोन आया और उसने उनकी दुकान को आग लगने की सूचना दी। जब वह दुकान पर पहुंचे तो उनकी और उनके साथ लगती कुछ दुकानों को आग ने अपनी चपेट में लिया था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस को भारी मुश्कत करनी पड़ी तब जाकर आग पर काबू पा लिया गया। दुकान मालिक ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारण के बारे में पता नही लग सका मगर उनका लाखों का माली नुकसान हुआ है। घटना की सूचना के बाद थाना सिटी के एसएचओ सतीष कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्कट ही बताया जा रहा है मगर पुलिस अपनी जांच पड़ताल कर रही है।