गन प्वाइंट पर पेट्रोल पंप से 20 हजार की लूट
⇒कार सवार चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,2 अप्रैल। बटाला के गांव बज्जुमान के नजदीक पेट्रोल भरवाने आए कार सवार चार युवकों ने पहले जमीन पर गोली चलाई, बाद में पेट्रोल पंप के परिंदे से 20 हजार रुपए की नकदी छीन कर फरार हो गए। घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वहीं पुलिस ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की है।इस संबंध में पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि देर शाम को एक कार पर चार युवक पेट्रोल डलवाने के लिए उनके पंप पर आए। करिंदे से 2 हजार रुपए का उन लोगों ने तेल भरवाया। इसके बाद कार से दो युवक निकले, दोनों ने साथ में पिस्तौल पकड़ी हुई थी। इनमें से एक युवक ने करिंदे के पैरों की ओर जमीन पर गोली चलाई और उसे हाथ में पकड़ी नगदी उन्हें देने को कहा। नगदी लेकर वह लोग फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने थाना सदर पुलिस को सूचना दी। मौके का जायजा लेने के बाद थाना सदर के प्रभारी सुखराज सिंह ने बताया कि पंप मालिक के बयानों के आधार पर 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वही प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह कार चंडीगढ़ की है। सारे संबंधित पुलिस थानों में वायरलेस कर इस संबंधी अवगत करवा दिया गया है। मौके से एक खोल बरामद हुआ है।