10 दिन पहले हुई शादी के बाद नवविवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान
⇒पति समेत चार लोगों पर मामला दर्ज
सलाम तारी।
कादियां/बटाला,2अप्रैल।पुलिस जिला बटाला के आधीन आते गांव बिधीपुर में नवविवाहिता ने अपने कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। युवती की महज 10 दिन पहले ही शादी हुई थी। इतने थोडी समय में विवाहिता द्वारा ऐसे कदम उठाने पर कई सवाल खड़े हुए हैं। वहीं मायका परिवार ने ससुराल परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं थाना सेखवां की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आत्म हत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं विवाहिता द्वारा की गई आत्म हत्या करने के कारण के बारे में कुछ भी स्पष्ट नही हो सका। मृतका किरनदीप कौर(22) के पारिवारिक सदस्य लखबीर सिंह ने बताया कि मृतका उसके मामा की पोती थी। 10 दिन पहले ही किरनदीप कौर की शादी बिधीपुर के रहने जोबनप्रीत के साथ हुई थी। वीरवार की देर रात को ससुराल से उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी है। जब वह गांव बिधीपुर पहुंचे तो उनकी बेटी का शव पंंखे से लटका हुआ था। लखबीर सिंह ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बेटी आत्म हत्या नही कर सकती क्योंकि अभी दस दिन तो हुए थे उसकी शादी को । इन दस दिनो में वह मायके घर भी नही आई। लखबीर सिंंह ने बताया कि उनकी मांग है कि मृतका के ससुराल के सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं इस संबंध में थाना सेखवां के एसएचओ मुख्त्यार सिंह ने बताया कि मृतका किरनदीप के शव को कब्जे में लेकर बटाला के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने पति समेत ससुराल के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।