एसएल बावा कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

⇒निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंश ने प्रथम स्थान हासिल किया
न्यूज़ 4 पंजाब ब्यूरो।
बटाला, 8 मार्च।भारत सरकार के आदेशानुसार एसएल बावा डीएवी कॉलेज बटाला में प्रिंसिपल डॉ.मंजुला उप्पल की अध्यक्षता में कॉलेज के आईक्यूएसी के अधीन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के वुमन सेल की इंचार्ज प्रो.रुपकिरणप्रीत कौर की देख-रेख में निबंध लेखन प्रतियोगिता का संचालन किया गया, जिसमें स्टूडेंट्स ने नारी सशक्तिकरण, भारतीय समाज में नारी का स्थान, समाज को नारी की देन आदि विषयों पर निबंध लिखकर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके अलावा अध्यापकों और स्टूडेंट्स ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करके अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंश ने पहला पुरस्कार, राहुल और लवप्रीत ने दूसरा और मुस्कान महाजन व ईशांत ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.मंजुला उप्पल ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं और विजेता स्टूडेंट्स को बधाई दी। उन्होंने महिला दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते कहा कि नारी शिक्षा उसके व्यक्तित्व में परिवर्तन लाने और उसे सशक्त बनाने में सक्षम है। युवा पीढ़ी को प्रेरित करते उन्होंने कहा कि प्रकृति की ओर से पुरुष और महिला में कोई भेदभाव नहीं किया गया है, इसलिए महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होना आवश्यक है। फिजिक्स विभागाध्यक्ष प्रो.सुनील जेटली ने कहा कि नारी को अपनी शक्ति के प्रति जागरुक होना चाहिए और वह जिस क्षेत्र में भी कार्यरत हैं, उसे वहां पूरी लगन व निष्ठा से कार्य कर सम्मान अर्जित करना चाहिए। संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ.नवीन चंद ने शास्त्रों के उदाहरण से नारी सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.सरोज बाला ने महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा नारी उद्वार पर बात की। इस मौके पर कॉलेज रजिस्ट्रार डॉ.मुनीष यादव, प्रो.राजीव मेहता, प्रो.अमनदीप सिंह, प्रो.सुमनप्रीत कौर, डॉ.वनीत कुमार, डॉ.गुरप्रीत सिंह, डॉ.वरिंदरपाल सिंह, डॉ.गुरवंत सिंह और विद्यार्थी मौजूद थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close