छात्रों ने जताया रोष,कहा- पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो पेपर ऑफलाइन क्यों
⇒एसडीएम कार्यालय के सामने जताया रोष, सीएम के नाम पर दिया ज्ञापन ।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,8जनवरी। बटाला के विभिन्न कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने जीएनडीयू द्वारा 21 जनवरी से ऑफलाइन ली जा रही तीसरी और पांचवे समेस्टर की परीक्षाओं के विरोध में शुक्रवार को एसडीएम दफ्तर के समक्ष धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने एसडीएम कार्यालय के एक अधिकारी को मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम एक ज्ञापन देकर ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने या सिलेबस कम करने की मांग की। छात्रों का कहना था कि कोविंड-19 के दौरान अगर सारा साल पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो अब पेपर ऑफलाइन क्यों लिए जा रहें हैं। इस मौके स्टूडेंट्स ने ‘वूई वांट ऑनलाइन एग्जामिनेशन’ लिखीं तख्तियां भी पकड़ी हुई थी।
इस संबंध में स्टूडेंट्स में जगजोत सिंह, कनव भाटिया, कमलप्रीत कौर, राहुल, साहिल, पारस नागी, किरणप्रीत कौर, कमल कुमार, जतिन ढल, माही शर्मा, प्रनीत कौर, जतिन शर्मा, गगनदीप सिंह, अंकित ने बताया कि जीएनडीयू की ओर से तीसरे और पांचवे समेस्टर की परीक्षाएं 21 जनवरी को ऑफलाइन शुरु करने का ऐलान किया गया है, जिस कारण स्टूडेंट्स में रोष पाया जा रहा है, क्योंकि सारा सिलेबस कोविड-19 के कारण ऑनलाइन ही करवाया गया है। इसमें सिलेबस संबंधी बच्चों की कई शंकाएं हैं, जोकि पूरी नहीं हुई। दूसरी ओर सिलेबस भी पूरा नहीं हुआ है। इस कारण स्टूडेंट्स परेशान हो रहे हैं। स्टूडेंट्स ने मांग की है कि स्टूडेंट्स की परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएं या सिलेबस को कम किया जाए। इस मौके पर रविंदर सिंह, उत्तमप्रीत सिंह, हरमनजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह के अलावा अन्य स्टूडेंट्स मौजूद थे।