कार से हवाई फायर करते आ रहे दो गैंगस्टर हथियारों समेत गिरफ्तार,दो फरार

⇒पुलिस के अनुसार पकड़े गए गैंगस्टरों के संबंध लौरेंस बिशनौई के गैंग से
⇒पुलिस ने गैगस्टरों को रोका तो पुलिस कर्मियों पर भी कर दी फायरिंंग
⇒बरामद दो रिवाल्वर इंडियन जबकि एक पिस्टल मेड इन इटली
(कमल/दलजीत)
बटाला,1नवंबर।बटाला पुलिस ने रात के अंधेरे में लाल रंग की पजौरो कार में हवाई फायरिंग करते आ रहे दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया हैै।जबकि उनके दो अन्य साथी मौके पर से फरार होने में कामयाब हो गए। गिरफ्तार किए दोनों गैगस्टों से दो 32 बोर के रिवाल्वर और 1 पिस्टल औैर कुछ कारतूस बरामद हुए है। उक्त गिरफ्तार किए दोनों गैंगस्टरों का संबंध कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिशनौई के गैंग से है। पुलिस ने दोनों को काबू करके थाना घुमान में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद किए दोनो रिवाल्वर इंडियन हैं जबकि एक पिस्टल मेड इन इटली है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रविवार को बटाला के एसएसपी रशपाल सिंह ने बताया कि शनिवार की रात को घुमान पुलिस ने घुमान से महिता रोड़़ के टी-प्वाइंट बरियार के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान महिता साइड से एक लाल रंग की पजैरो गाड़ी में सवार कुछ युवक हवाई फायरिंग करते आ रहे थे। पुलिस ने उनको रूकने केे लिए कहा मगर पजैरो में बैठे चार सवारों ने अपनी कार पुलिस की कार में ठोक दी। उक्त आरोपी युवकों ने कार से बाहर निकल कर पुलिस कर्मियों से हाथापाई करने लगे औैर पुलिस पारटी पर भी फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस कार्रवाई में पुलिस ने उक्त युवकों में से सटानलजीत सिंह निवासी गांव ठठा् औैर नवजोत सिंह निवासी गांव ठठा् जिला तरनतारन को काबू कर लिया जबकि उक्त दोनों के साथी हिम्मत सिंह निवासी गांव मलोवाली थाना घुमान बटाला और अन्य साथी मौके पर भागने में सफल हो गए। पकड़े गए दोनो गैंगस्टरों से दो 32 बोर के रिवाल्वर,दो कारतूस औैर गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़़ी में एक पिस्टल औैर 4 कारतूस बरामद हुए हैं। एसएसपी ने आगे बताया कि फरार गैंगस्टर हिम्मत सिंह जिस पर विभिन्न जिलों मेंं हत्याओं के 7 मामले दर्ज है,का संबंध गैंगस्टर गुविंदर सिंह औैर लौरेंस बिशनौई गैंग से हैं। एसएसपी ने आगे बताया कि उक्त गिरफ्तार आरोपियों ने माना है कि उनके गैंगस्टर लौरेंस बिशनौई के गैंग से संबंध है और बिशनौई के निर्देशोंं पर हिम्मत सिंह की कमांड में वह वारदातों को अंजाम देते हैं। हिम्मत सिंह की मुलाकात सटालनजीत से पट्टी जेल मेंं हुई थी। एसएसपी ने आगे बताया कि इतनी बड़ी मात्रा मेंं असलाह लेकर उक्त आरोपी गैंगस्टर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे। पुलिस रिमांड के दौरान उक्त आरोपी युवकों से ओर अहम खुलासे होने की संभावना है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close