पावरकॉम कर्मियों ने सरकार द्वारा भेजे गए सस्ते रेटों पर एलईडी बल्बों की बिक्री के लिए लगाए स्टॉल

सरकारी सस्ते एलईडी बल्ब केवल एससी औैर बीसी वर्ग के उपभोगतांओ को बेचे गए।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो।
बटाला,18अक्तूबर।पंजाब प्रदेश बिजली बोर्ड द्वारा सब डिविजन सिटी टैक्निकल- 2 (बटाला) के एसडीओ जगदीश सिंह की अगुवाई में एससी/बीसी वर्ग के लोगों को सरकार की ओर से सस्ते रेटों पर एलईडी बल्ब की बिक्री के लिए बटाला के मोहल्ला भंडारी गेट पर स्थित श्री गुरू रविदास मंदिर में एक स्टॉल लगाया गया। स्टॉल पर उपस्थित पीएसपीसीएल के जेई सुरिंदर शर्मा,रविंदर कुमार(मास्टर), सुखवंत पाल,मंजीत सिंह,अर्जुन सिंह और कवलजीत सिंह ने बताया कि यह योजना सरकार द्वारा पीएसपीसीएल के सहयोग से बीसी और एससी वर्ग से संंबंधित अपने बिजली उपभोगतांओं के लिए विशेष सहूलत देने के लिए प्रति व्यक्ति को 30 रूपए में 9 वार्ट के 2 एलईडी बल्ब दिए गए हैं।    इन बल्बों की खरीददारी के लिए हर उपभोगता के पास अपना आधार कार्ड और बिजली का बिल होना लाजमी है तभी उपभोगता इन बल्बों को खरीद सकेगा। इस स्कीम का मकसद है कि उक्त समूदाय के लोगों को सरकारी सहूलियत देना है। उन्होंने ने बताया कि भंडारी मोहल्ला में ही 100 उपभोगतांओं को एलईडी बल्ब बांटे गए हैं। इसके अलावा बटाला के ठठियारी गेट में भी 100 उपभोगतांओं को एलईडी बल्ब वितरत किए गए हैं। उक्त मौजूद कर्मियों ने लोगों से अपील कि सरकार जिन लोगों को सहूलियतें प्रदान करती है,वह उसका लाभ जरूर उठांए।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close