डेरा बाबा नानक की भारत-पाकि सीमा के नजदीक कसोवाल ब्रिज का उद्घाटन

⇒ भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह ने वर्चुअल तरीके से कसोवाल ब्रिज का किया उद्घाटन।

⇒इससे पहले इस पुल को पलटून के कच्चे पुल के नाम से जाना जाता था।

⇒कसोवाल ब्रिज की लंबाई 484 मीटर हैं।

विनोद सोनी।

डेरा बाबा नानक,12अक्तूबर।डेरा बाबा नानक की भारत-पाकिस्तान की सीमा से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर सोमवार को भारत सरकार की तरफ से कसोवाल पुल का भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। इस मौके पर बिज्र के उद्घाटन के असवर पर एडीसी गुरदासपुर तजिंंदरपाल सिंह संंधू,बीएसएफ के उच्चाधिकारी अमित मिश्रा ने विशेष तौर पर शिरकत की। पूरे भारत देश मेंं सोमवार को 44 पुलों के उद्घाटन के संबंध मेंं बनाए गए सभी पुलों के मुकाबले इस पुल की लंबाई सबसे अधिक है। इससे पहले इस पुल को पलटून के पुल के नाम से जाना जाता था औैर यह पुल कच्चा था।

अब सोमवार से इस पलटून पुल की जगह पर यह ब्रिज कसोवाल ‌ब्रिज के नाम से जाना जाएगा। नए बने इस पुल की लंबाई 484 मीटर हैं। सोमवार को जैैसे ही कसोवाल पुल का उद्घाटन हुआ तो बीएसएफ की गाडियां और किसानों की ट्रैक्टर-ट्रालियों को पुुल की दूसरी ओर रवाना कर दिया गया। इस मौके पर एडीसी संधू ने कहा कि इस पुल के बनने से आर्मी के साथ सिवलियन को बहुत ज्यादा सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुल की दूसरी ओर भारतीय क्षेत्र की सारी जमीन खेतीबाड़ी से सबंधित है और बरसाती दिनों में विशेष तौर पर बरसाती दिनों में हमारे किसानों को इधर से उधर जाने मेंं बहुत सारी दिक्कतोंं का सामना करना पड़ता था। इस ब्रिज से बनने से विशेष तौर डेरा बाबा नानक के सीमावार्ती गांवों के किसानों को बहुत लाभ होगा।  बीएसएफ अधिकारी अमित मिश्रा ने कहा कि इस पुल के बनने से जहां किसानों को फायदा होगा वहीं बीएसएफ और फौज को भी आने जाने में सहायता मिलेगी। कोरोना महामारी के बावजूद भी भारत सरकार द्वारा निश्चित समय पर इस पुल के निर्माण को पूरा करके लोगों को दे दिया है।

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close