नहर में संदिग्ध हालत में युवक का शव मिला
न्यूज 4 पंजाब ब्यूरो
बटाला। अलीवाल नहर में संदिग्ध हालत में वीरवार की शाम को एक बेसुध अवस्था में व्यक्ति तैरते हुए मिला, जिसे नहर किनारे दौड़ लगा रहे युवाओं ने बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के पारिवारिक सदस्यों के ब्यान पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में मृतक गुरबाज सिंह (26) उर्फ बाजू निवासी गांव तेजा वीला के पिता बलविंदर सिंह ने बताया कि सुबह के समय उनका बेटा घर से कहीं चला गया था, लेकिन घर वापस नहीं आया। शाम के समय उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे का शव मिला है, जो गुजरपुरा भट्ठे के नजदीक अलीवाल नहर के किनारे पड़ा है। सूचना मिलने के बाद वह यहां पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दौड़ लगा रहे युवाओं ने वीरवार शाम को नहर किनारे दौड़ लगा रहे थे तो उन्हें गुरबाज सिंह बेसुध अवस्था में नहर में तैरते हुए मिला। जब उन्होंने उसे नहर से बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि उन्हें किसी पर शक नहीं है।
वहीं, सूचना मिलने पर थाना घनीए-के-बांगर के एसएचओ अमोलकदीप सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे। इस संबंध में एसएचओ अमोलकदीप सिंह ने बताया कि मृतक गुरबाज सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला में भेज दिया गया है। वहीं, इस मामले में फिलहाल 174 की कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद उक्त युवक की मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी।