बटाला में पंजाब सुबार्डीनेट सर्विसिज फैडरेशन ने सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,28 अगस्त। पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनरों के सांझे फ्रंट के आह्वान पर पंजाब सुबार्डीनेट सर्विसिज फैडरेशन बटाला के नेता तजिंदर सिंह, सरबजीत सिंह, कुलदीप सिंह, नीलम, मनदीप कुमार, जसवंत सिंह और गुरप्रीत रंगीलपुर की अध्यक्षता में विभिन्न जगहों पर पंजाब सरकार के लारों की पोटली फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नेताओं ने मांग की कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, मानभत्ता मुलाजिमों के मान भत्ते बढ़ाए जाएं, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, मिड-डे-मील वर्करों को अप्रैल 2020 से 3 हजार रूपए महीना मानभत्ता दिया जाए, डीए की किश्तें और महंगाई भत्ते की बकाए दिए जाएं, पे-कमिशन की रिपोर्ट लागू की जाए, अतिरिक्त वसूले जा रहे 2400 रूपए जजिया टैक्स को वापस लिया जाए। अगर फिर भी राज्य सरकार मुलाजिमों की मांगें पूरी नहीं करती तो संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। इस मौके पर प्रदीप सिंह, गुरतेज सिंह, बलजीत सिंह, बलविंदर सिंह, लखबीर सिंह, तरसेम लाल, गुरदीश कौर, जसबीर कौर, उषा, पलविंदर कौर, सविंदर कौर, मनजीत कौर, उर्मिला, राज रानी, प्रवीन कुमारी, नीलम, जस्सी, शिंदर, कमला आदि मौजूद थी।