टैस्टिंग के लिए आगे आकर कोरोनावायरस की चेन तोडऩे में सहायता दो-बलबीर सिंह सिद्धू
न्यूज4पंजाब ब्यूरो।
चंडीगढ़, 26 अगस्त। कोविड -19 के फैलाव को रोकने की रणनीति के साथ आगे बढ़ते हुए स्वास्थ्य विभाग, लुधियाना द्वारा अब लुधियाना शहर में एक मोबाइल टेस्टिंग मुहिम शुरू की गई है, जिसके लिए विशेष टीमों वाली विशेष वैनों का प्रबंध किया गया है, जो कि शहर के विभिन्न इलाकों में रहते लोगों की घर-घर जाकर जांच करेंगी। इन मोबाइल टेस्टिंग वैनों की शुरुआत के साथ लोग अपने घर में ही ख़ुद का टैस्ट करवा सकते हैं। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि क्योंकि लुधियाना में कोविड -19 केस बढ़ रहे हैं, इसलिए ऐसे केस जो सामने नहीं आए, का पता लगाने के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग एक उत्तम रणनीति है, क्योंकि मौजूदा समय में कोविड -19 के तेज़ी से फैलने का कारण यही केस हैं जो सामने नहीं आए। लुधियाना के अलावा, मोबाइल टेस्टिंग मुहिम अमृतसर में भी चलाई जा रही है और टेस्टिंग सामथ्र्य को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही यह मुहिम पटियाला में भी शुरू की जाएगी।
स. सिद्धू ने कहा कि हालाँकि बिना लक्षणों वाले लोग भी पॉजि़टिव पाए जा रहे हैं, परन्तु कोविड पॉजि़टिव और नेगेटिव व्यक्तियों को अलग करने के लिए टेस्टिंग में तेज़ी लाने की सख़्त ज़रूरत है। इसलिए उनकी टेस्टिंग करना और ज्य़ादा महत्वपूर्ण हो जाता है, जिससे किसी कोविड पॉजि़टिव व्यक्ति से दूसरे व्यक्तियों तक वायरस का फैलाव न हो। हालाँकि, पंजाब सरकार ने नागरिकों की ज़रूरत और सुविधा के अनुसार घरेलू एकांतवास सम्बन्धी दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है। इसके अलावा, सरकार के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति पॉजि़टिव पाया जाता है और अगर किसी व्यक्ति में हल्के लक्षण पाए जाते हैं तो ऐसे व्यक्तियों को अस्पताल जाने की ज़रूरत नहीं और वह दिशा-निर्देशों के अनुसार घरेलू एकांतवास में रह सकते हैं। मंत्री ने आगे कहा कि रैपिड किटों के ज़रिये टेस्टिंग में नमूना लेने से लेकर अंतिम रिपोर्ट देने तक 30 मिनट से भी कम समय लगता है और सैंपलिंग बिल्कुल मुफ़्त है। उन्होंने लोगों को टेस्टिंग के लिए आगे आने और टेस्टिंग सम्बन्धी अपने संदेहों और गलत धारणाओं को दूर करने की अपील की। कोरोनावायरस की चेन को तोडऩे के लिए टेस्टिंग बहुत ज़रूरी है।
बाक्स- बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा 105 स्पैशलिस्ट डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र जारी
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा बुधवार को मुख्य कार्यालय डी.एच.एस. पंजाब, चंडीगढ़ में वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर 105 माहिर डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र जारी किए। एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए स. सिद्धू ने बताया कि इस भर्ती में 16 मैडिसन, 5 टी.बी. चैस्ट, 45 अनैसथीटिस्ट, 2 रेडीओलॉजिस्ट, 11 बच्चों के माहिर और 26 महिला रोगों के माहिर शामिल हैं।
इनकी नियुक्ति बतौर मैडीकल अधिकारी (माहिर) की गई है। उन्होंने नियुक्त किए गए अधिकारियों को अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही और ईमानदारी के साथ निभाने के लिए कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जल्द ही सर्जनों, आँखों के माहिरों, हड्डियों के सर्जन, मनोरोग माहिरों और चमड़ी के माहिर डॉक्टरों आदि के पद भी भरे जाएंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब की डायरैक्टर डॉ. अवनीत कौर और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
Live Share Market