आई.टी. कैडर के अधिकारियों की भर्ती के लिए टैस्ट 12 सितंबर को
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
चंडीगढ़, 26 अगस्त। पंजाब सरकार राज्य स्तरीय आई.टी. कैडर तैयार कर रही है, जिससे राज्य को डिजिटल तौर पर समर्थ समाज और पढ़ी-लिखी अर्थव्यवस्था में बदला जा सके। यह कैडर राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रोग्राम के अंतर्गत विभिन्न प्रोजैक्टों जैसे डिजिटल इंडिया को चलाने के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सीनियर सिस्टम मैनेजर (एस.एस.एम.), सिस्टम मैनेजर (एस.एम.), एसिस्टैंट मैनेजर (ए.एम.) और टैक्निकल एसिस्टेंट (टी.ए.) समेत विभिन्न श्रेणियों के 324 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
बुधवार को प्रशासनिक सुधारों और शिकायत निवारण विभाग के सचिव श्री अलोक शेखर ने कहा कि आई.टी. कैडर के पदों के लिए लिखित परीक्षा एस.ए.एस. नगर मोहाली में 12.09.2020 को ली जाएगी। टैस्ट का समय प्रात:काल 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा और उम्मीदवारों को सुरक्षा के नज़रिए से और सामाजिक दूरी के नियमों की जांच के लिए प्रात:काल 9 बजे रिपोर्ट करना होगा।
दाखि़ला कार्ड 7 सितम्बर, 2020 से विभाग की वैबसाईट पर दिए लिंक का प्रयोग करके या सीधे https://ctestservices.com /DGR/Principal पर क्लिक करके डाउनलोड किए जा सकेंगे। श्री अलोक शेखर ने आगे कहा कि सूचना के आदान-प्रदान और प्रयोग की सुविधा के लिए आई.टी. कैडर सभी सरकारी विभागों में एंटरप्राईज़ आर्किटेक्चर के लागूकरण की प्रक्रिया को गति प्रदान करेगा, जिसके साथ समय की बर्बादी से बचा जा सकेगा। इसके अलावा यह कैडर डिजिटल प्लेटफॉर्मों जैसे कि एमसेवा, डिजीलॉकर, सेवा केन्द्रों और जी.ई.एम / ई-प्रक्योरमैंट पर विभिन्न विभागीय सेवाओं के एकीकरण में विभागों की सहायता करेगा। नए भर्ती किये गए अधिकारी राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और पीएसयूएस की री-इंजीनियरिंग की प्रक्रिया में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।
Live Share Market