भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन भारी पड़ा कोरोना पर
-रक्षा बंधन के अवसर पर भाईयों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी
बटाला। भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक जिसे रक्षा बंधन के नाम से जाना जाता है सोमवार को पारंपरिक तरीके से पूरे उत्साह से मनाया गया। बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध कर अपने भाईयों की लंबी आयु की कामना की। बटाला में भी पूरे उत्साह और उमंग से रक्षा बंधन मनाया गया। हालाकि भद्रां लगने की वजह से बहनों द्वारा राखी को करीब साढ़े दस बजे के बाद बांधा। राखी के इस पावन अवसर पर इस समय चाहे कोरोना का कहर जारी है मगर भाई और बहन के इस अटूट प्यार के प्रतीक त्योहार रक्षा बंधन पर कोरोना के डर का कोई बहुत ज्यादा प्रभाव देखने का नही मिला। कोरोना काल के इस भयानक रूप में भी बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने पहुंची। वहीं रक्षा बंधन के अवसर पर स्वीट्स शॉप और बेकरी की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली। यह दुकानें खचा-खच भरी हुई थी। लोग खरीदारी में इतने व्यस्त की किसी को सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान ही नही रहा। इसके अलावा मुनियारी दुकानदारों की भी चांदी रही। मुनियारी की दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं सोमवार को सड़कों पर भी आम दिनों के मुकाबलें ज्यादा चहल-पहल देखने को मिली। ज्यादातार निजी वाहन ही सड़कों पर दौड़ते दिखाई दिए।