कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से बटाला के कुछ क्षेत्रों में डिप्टी कमिश्नर ने लॉकडाऊन के दिए आदेश
- यह आदेश 1 अगस्त 2020 तक जारी रहेंगे और उसके बाद हालात का जायजा लेकर अगला फैसला लिया जाएगा
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला । बटाला शहर समेत सब-डवीजन के कुछ गांवों में कोविड-19 के नए केस आने के बाद रविवार को जिला मैजिस्ट्रेट गुरदासपुर मोहम्मद इशफाक ने इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट ऐरिया घोषित करते हुए वहां मुकमल लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। जिला मैजिस्ट्रेट के डिजास्टर मैनेजमेंट 2005 के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए बटाला शहर की निरंजन एवीन्यू, डेरा बाबा नानक रोड, ओहरी चौक, कृष्णा नगर, हाथी गेट, धीरा मोहल्ला, ओहरी चौक, बजरंग भवन किला मंडी, भंडारी गेट, उमरपुरा के अलावा तहसील बटाला के गांव कीड़ी अफगाना, गांव रोड़ी खोजकीपुर, घुम्मण कलां, जोड़ा सिंहां से कोविड-19 के मामले सामने आने पर इन क्षेत्रों को कंटोनमेंट जोन घोषित करते हुए वहां मुकमल लॉकडाउन लगा दिया है। यह कदम कोविड-19 को फैलने से रोकने पर उठाया गया है। कंटोनमेंट ऐरिया में केवल जरूरी वस्तुओं की सप्लाई जारी रहेगी, बाकी हर तरह की दुकानें बंद रहेंगी। यह हुक्म 1 अगस्त 2020 तक जारी रहेंगे और उसके बाद हालात का जायजा लेकर अगला फैसला लिया जाएगा। जिला मैजिस्ट्रेट ने समूह लोगों को अपील की कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियों का प्रयोग जरूर करें। दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों को रोकने के लिए हर किसी को सूचेत रहने की जरूरत है।