कोविड-19 महामारी में बढ़िया सेवाएं देने पर बटाला पुलिस ने जगजोत संधू को दिया प्रशंसा पत्र
कमल / दलजीत
बटाला,24 जुलाई। कोविड-19 महामारी के दौरान बटाला वासियों की सुरक्षा के लिए निभाई गई शानदार सेवाओं के चलते युवा जगजोत सिंह संधू को बटाला पुलिस द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। यह प्रशंसा पत्र शुक्रवार को एसपी इन्वेस्टिगेशन तेजबीर सिंह की ओर से जगजोत को दिया गया। वहीं, प्रशंसा पत्र मिलने पर जगजोत संधू ने समूह बटाला पुलिस के साथ एसएसपी ओपिंदरजीत सिंह घुम्मण और एएसआई बलदेव सिंह का धन्यवाद किया है। गौर हो कि जगजोत संधू की ओर से कोरोना महामारी के दौरान उनकी ओर से गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटना, कोरोना महामारी संबंधी गली-मोहल्लों में पुलिस के साथ जागरूक करना, नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों को पानी और खाने का सामान बांटना, हैंड सेनिटाइजर बांटना आदि कार्य किए गए हैं, जिसके चलते उन्हें यह प्रशंसा पत्र मिला है। जगजोत संधू ने कहा कि वह इस उपलब्धि का श्रेय अपने साथियों को भी देते हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी में उनका हर संभव सहयोग दिया है। कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे बचने के लिए सरकार और प्रशासन की हिदायतों का लोग पालन करें। एहतियात बरतकर ही इस महामारी से बचा जा सकता है।