मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ घड़ा फोड़ कर किया प्रदर्शन
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,24 जुलाई। पंजाब सुबार्डीनेट सर्विसिज फैडरेशन बटाला द्वारा शुक्रवार को फव्वारा चौक पर पंजाब एंड यूटी मुलाजिम पेंशनर्ज संघर्ष कमेटी के आह्वान पर नेता रजवंत कौर बख्तपुर और गुरप्रीत सिंह रंगीलपुर के नेतृत्व में पंजाब सरकार के खिलाफ घड़ा फोड़कर रोष प्रदर्शन किया गया। नेताओं ने मांग की कि हर तरह के कच्चे/पक्के मुलाजिमों के रहते वेतन-मानभत्ते को तुरंत जारी किया जाए, मिड-डे-मील वर्करों को शिक्षा मंत्री द्वारा किए वादे अनुसार अप्रैल 2020 से 3 हजार रूपए प्रति महीना मानभत्ता लागू किया जाए, सभी विभागों में तीन साल तक सेवा निभा चुके कच्चे मुलाजिमों को बिना देरी रेगुलर किया जाए, रेगुलर मुलाजिमों का डीए तुरंत जारी किया जाए, नई पेंशन स्कीम रद्द करके पुरानी पेंशन बहाल की जाए, 2400 रूपए लगाया अतिरिक्त जजिया टैक्स वापस लिया जाए। नेताओं ने पंजाब सरकार द्वारा नई भर्ती पर केंद्रीय स्केल अनुसार वेतन देने के जारी किए पत्र और जल स्त्रोत विभाग की हजारों पोस्टें खत्म करने की निंदा की। इस मौके पर निशान संह, बलजीत सिंह, रछपाल कुमार, प्रकाश कौर, राजविंदर कौर, परमजीत कौर, नीलम, पुष्पा, जोगिंदर कुमार, मनदीप कुमार, जतिंदर सिंह, जसपाल सिंह, नवप्रीत सिंह, बलजीत सिंह, बलवंत सिंह आदि मौजूद थे।