सरकारी हाई स्कूल बसरांवां ने गुरदासपुर जिले के सरकारी हाई स्कूलों में से पहला तथा पंजाब में पांचवा स्थान हासिल किया
सलाम तारी।
कादियां,23 जुलाई। शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार तथा जिला शिक्षा अधिकारी हरदीप सिंंह द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालण करते हुये सरकारी हाई स्कूल बसरांवां ने शिक्षा के क्षेत्र में जो उपलब्धियां हासिल की है उनको ध्यान में रखते हुये पंजाब सरकार तथा शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी हाई स्कूल बसरांवां को जिला गुरदासपुर के सरकारी हाई स्कूलों में से पहला तथा पंजाब भर के सरकारी हाई स्कूलों में पांचवां स्थान दिया गया है,जोकि गांव बसरांवां तथा पूरे क्षेत्र के लिये गर्व की बात है। इस सम्मान के साथ सरकार द्वारा 1 लाख 36 हजार 363 रूपये स्कूल के लिये जारी कर स्कूल को सम्मानित किया है,जिसे स्कूल तथा बच्चों की भलाई के लिये खर्च किया जायेगा। स्कूल के मुख्याध्यापक विजय कुमार ने बताया कि वह तथा उनका स्टाफ इस उपलब्धि पर महसूस कर रहे हैं, उन्होंने इसका श्रेय सरकार द्वारा अपनाई जा रही शिक्षा सुधार की नीतियों तथा समूह स्टाफ की मेहनत तथा सहयोग को दिया है। मुख्याध्यापक विजय कुमार ने इस अवसर पर बताया कि आज पंजाब के सरकारी स्कूल किसी भी पक्ष से बड़ी अकादमियों से कम नहीं हैं। उन्होंने सभी गांव वसियों को अपील की कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवायें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस वर्ष 10 प्रतिशत अध्यापक बढ़ाने का लक्ष्य रखा था लेकिन सरकारी हाई स्कूल बसरांवां द्वारा 20 प्रतिशत छात्रों की संख्या बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि वह तथा उनका स्टाफ भविष्य में इसी तरह पूरी तनदेही से अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। इस अवसर पर हैडमास्टर विजय कुमार ने विधार्थीयों की भलाई के लिये अपनी ओर से 5 हजार रूपये तथा सतनाम सिंह साइंस मास्टर की ओर से भी 5 हजार रूपये दिये गये। इस अवसर पर उनके साथ सिकन्दर सिंह पंजाबी मास्टर, सतनाम सिंह, सतिन्द्रजीत कौर, लखविन्द्र सिंह, नवप्रीत कौर द्वारा शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार का धन्यवाद किया गया ।