कादियां के कलासवाला खालसा सीसे स्कूल का 12 वीं कक्षा का नतीजा शानदार रहा।
सलाम तारी
कादियां,23 जुलाई। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वी कक्षा का परिणाम कलासवाला खालसा सीसे स्कूल कादियां का शानदार रहा। स्कूल प्रिंसीपल शालिनी शर्मा ने बताया कि सांइस ग्रुप में साधवी ने 415 अंक लेकर स्कूल में प्रथम, जोबनप्रीत सिंह ने 408 अंक से दूसरा, कुलदीप कौर ने 400 अंक लेकर तीसरा तथा ईश्वर सिंह ने 398 अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया।आटर्स ग्रुप में करनजीत कौर ने 361 अंक लेकर पहला, युधवीर सिंह ने 348 अंक लेकर दूसरा, सुखप्रीत कौर ने 346 अंक से तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रिंसीपल शालिनी दत्ता ने बच्चों तथा अविभावको को इस शानदार कामयाबी पर बधाई दी । इस अवसर पर मैडम परमिंद्र कौर, स परमजीत सिंह, हरदीप सिंह उपस्थित थे ।
Live Share Market