अड्डे पर खड़े कैंटर में से 360 किलो चूरा पोसत बरामद
-आरोपी पुलिस को देख मौके से फरार हुए
-कैंटर पर लगा रखा था आर्मी डयूटी का स्टिकर
(डॉ.अदिति बख्शी)
गढ़शंकर (होशियारपुर), 23 जुलाई। गढ़शंकर नंगल रोड़ पर गांव बारापुर के अड्डे पर एक ढाबे पर खड़े कैंटर में से गढ़शंकर पुलिस ने तीन सौ साठ किलो चूरा पोस्त बरामद कर कैंटर कब्जे में ले लिया। लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया। ट्रक में पड़ा घर का समान व एक कार भी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ इकबाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ बुधवार रात करीव ढाई बजे गशत कर रहे थे तो उन्हें पुलिस चौकी बीेनवाल के इंचार्ज एसआई सतविंदर सिंह ने सूचना दी कि बारापुर अड्डे पर साहिब ढाबे के निकट एक कैंटर अशोका लैलैंड नंबर पीबी-07-बीटी-6275 खड़ा है। जिसमें चूरा पोस्त है और टैंकी पर आर्मी डयूटी का स्टिकर लगाया हूया है। उक्त टैेंकर में विजय कुमर निवासी डल्लेवाल बैठा है और चूरा पोस्त वेचने की ताक में है। जिस पर एसएचओ इकबाल सिंह, एसआई सतविंदर सिंह, एएसआई जसवीर सिंह मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखते ही विजय कुमार भाग गया।
इस सबंधी पुलिस पार्टी ने डीएसपी सतीश कुमार को सूचना दी और वह भी मौके पर पहुंच गए। डीएसपी की मौजूदगी में पुलिस ने टैकंर पर से तिरपाल उतार कर तलाशी ली तो उसमें से घरेलू समान और एक फिरोजी रंग की ब्रिओ कार जेएच-02-एकस- 5612 मिली और कार के आगे किसी समान से भरे वीस बोरे पड़े थे और प्रति बोरा अठारह किलो चूरा पोसत था। पुलिस ने चूरा पोसत कब्जे में लेकर विजय कुमार के खिलाफ 15-61-85 एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज कर लिया। डीएसपी सतीश कुमार ने संपर्क करने पर बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को शीध्र पकड़ कर उससे पूछताछ का मामले का खुलासा किया जाएगा।
आर्मी डयूटी का स्टिकर लगा तस्करी को अंजाम:
अशोका लै लैंड कैंटर जिसमें तस्करी के जरीए अन्य प्रदेश से चूरा पोसत लाया गया था। उस पर आर्मी डयूटी का स्टिकर लगाकर तस्कर ने अपना रास्ता असान कर लिया था कि आर्मी डयूटी का स्टिकर लगा होने के कारण रास्ते में चैंकिग होने की संभावना कम हो जाती है। इसी तरह तस्कर चूरा पोस्त की तस्करी को अंजाम लंबे समय से दिया जा रहा है।
Live Share Market