बटाला के विधायक और उनका बेटा भी कोरोना की चपेट में।
-दोनों पिता-पुत्र समेत बटाला से संबंधित 8 लोग कोरोना पॉजिटिव
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला के एसडीएम और कैबिनेट मंत्री तृप्त बाजवा के बाद बटाला के विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल और उनका बेटा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वीरवार को बटाला से संबंधित दोनों पिता-पुत्र समेत आठ लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है। इसकी पुष्टि बटाला के सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजीव भल्ला ने की है। डॉ. भल्ला ने बताया कि उक्त लोधीनंगल और उनके बेटे का इलाज अमृतसर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। डॉ. भल्ला ने आगे बताया कि पिछले दिनों लिए गए सैंपलों में से बटाला से संबंधित 8 लोग पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई हैं।
Live Share Market