सहायक लाइनमैन नया मीटर लगाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड
⇨ शिकायतकर्ता ने पैसे देते वक्त सहायक लाइनमैन की वीडियो बनाई
⇨ वीडियो बनाने के बाद कार्रवाई के लिए उच्चाधकारियों को सौंप दी
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,17 जुलाई। बिजली विभाग के सहायक लाइनमैन को घर में नए मीटर लगाने के लिए 2500 रूपए रिश्वत के रूप में लेने के आरोप में संस्पेंड कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने पैसे देते हुए उक्त सहायक लाइनमैन की वीडियो बना ली और इसके बाद विभाग के उच्चाधिकारियों को सौंप दी। इस संबंध में जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता प्रभजोत सिंह निवासी गांव चीमा खड्डी ने बताया कि उन्होंने अपने घर में बिजली का नया मीटर लगवाना था।
जिसके लिए उन्होंने बिजली विभाग में आवेदन किया था। बिजली विभाग के सब स्टेशन से आए एक सहायक लाइनमैन ने नए कनेक्शन की रिपोर्ट तैयार करने के लिए पहले तो उन्हें टाल-मटोल करता रहा। जब उन्होंने घर बुलाकर पूछा तो उन्होंने नया कनेक्शन लगाने के लिए उनसे 2500 रूपए की मांग की। 16 जून को को उन्होंने सहायक लाइनमैन को पहले 1 हजार रूपए पकड़ाए, लेकिन वह नहीं माना। सौदा 2500 रूपए में फाइनल हुआ। इसके बाद शिकायतकर्ता ने अपने साथी संग मिलकर 2500 रूपए देते हुए सहायक लाइनमैन की चुपके से वीडियो बना ली। कुछ दिन के बाद जब उन्होंने सहायक लाइनमैन को मीटर न लगने के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उनकी रिपोर्ट में अब्जेक्शन आई है, जिसके लिए ओर पैसे लगेंगे। वह बार-बार दफ्तर के चक्कर कटवाकर उन्हें खज्जल-खुआर करता रहा। प्रभजोत सिंह ने बताया कि इसके बाद उन्होंने पहले जिस सहायक लाइनमैन को पैसे देने की वीडियो बनाई थी, उसे बिजली विभाग के एक्सइयन सतनाम सिंह को सौंपकर लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं, बिजली विभाग के एक्सइयन सतनाम सिंह ने बताया कि उक्त सहायक लाइनमैन को रिश्वत लेने के आरोप में कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है।