कादियां सब तहसील परिसर में काेरोना के प्रकोप के चलते 26 जुलाई तक सभी दुकानों को बंद करने का लिया फैसला
सलाम तारी
कादियां, 15 जुलाई । दिन ब दिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कादियां की सब तहसील में समूह वसीका नवीसों,अस्टाम वाली दुकानों ,कंप्यूटर वाली दुकानों और फोटो स्टेट वाले दुकान मालिकों ने बुधवार से लेकर 26 जुलाई तक अपना काम बंद करने का एलान किया है।
यह प्रस्ताव बुधवार को कादियां में एक बैठक करके सर्वसमिति से पास किया है। उक्त दुकानदारों का कहना है कि यह कदम उन्होंने अपनी और लाेगों की सेफ़टी के लिए उठाया है। इस बैठक में इस बैठक में करतार सिंह गिल, दविंद्र कुमार शर्मा, बलविंद्र सिंह काहलों, सरयोग सिंह संधू, रमेश कुमार, के पी सिंह धालीवाल, पंकज भ्राद्ववाज, नरिंद्र कोर चीमा, हरप्रीत कौर, राजबीर कौर दुकानदार उपस्थित थे। गौर हाे कि कादियां के रहने वाले कैबिनेट मंत्री तृप्त बाजवा के पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हडकंप मच गया है हालाकि इससे पहले कादियां शहर कोरोना के कहर से काफी हद तक बचा हुआ था। वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सर्तक हो गया है और सेहत विभाग भी पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है।