पंजाब पुलिस ने दो गैंगस्टरों को हथियारों और गोला बारूद समेत एक बुलेट -प्रूफ़ जैकेट के साथ किया गिरफ़्तार।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
चंडीगढ़, 14 जुलाई। राज्य में गैंग्स्टरों पर नकेल कसते हुये पंजाब पुलिस ने अंतरराष्टीय हथियारों के तस्करों और हाईवे लुटेरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा और जरमनजीत सिंह समेत दो भगौड़े ख़तरनाक गैंगस्टरों को गिरफ़्तार किया है।पुलिस ने इन गैंगस्टरों के पास से हथियारों और समगल किये गोला -बारूद के साथ एक बुलेट -प्रूफ़ जैकेट भी बरामद की है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने यह खुलासा करते हुये बताया कि इन दोनों को जालंधर (ग्रामीण) पुलिस ने भोगपुर से गिरफ़्तार किया और गैंगस्टरों के पास से एक बुलेट प्रूफ़ जैकट, गैंगस्टर गोपी घणशामपुरिया के द्वारा मुहैया करवाई गई .455 बोर की एक पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस समेत दो गलोक 09 एमएम पिस्तौल, एक पंप एक्शन 12 बोर राइफल, .32 बोर का रिवाल्वर, एक .30 बोर की पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किये गए थे। उन्होंने आगे बताया कि जिस वर्ना कार में वह गैंगस्टर जा रहे थे, उसे भी ज़ब्त कर लिया गया है। गुप्ता ने कहा कि गोरा पहले ही पंजाब के विभिन्न जिलों में कत्ल, हमले, लूट, डकैती, गैंगवार और अन्य को मिला कर कुल 14 मामलों में अपराधिक दोषों का सामना कर रहा है और इनमें से 13 मामलों में से एक में भगौड़ा भी करार दिया हुआ है। विवरण देते हुए नवजोत माहल, एसएसपी जालंधर ग्रामीण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा निवासी गाँव बरियाड़, और उसका साथी जरमनजीत सिंह निवासी गांव जवन्दपुर थाना वैरोवाल, वर्ना कार नं. पी बी 46 क्यू 4951 में बहराम की तरफ जा रहे थे और कुछ घृणित अपराध करने की योजना बना रहे थे जैसे कि गन प्वाइंट पर हाईवे से वाहन छीनना। समूचे क्षेत्र में चैक पोस्टों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी और जालंधर ग्रामीण पुलिस के विशेष स्टाफ की एक टीम कार सवार हमलावरों को पकडऩे में सफल हो गई। टीम ने मौके से विदेशी और देशी दोनों किस्मों के हथियार बरामद किये, जिसमें चार जिंदा कारतूस वाली .30 बोर की एक पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस वाली.32 बोर की एक रिवाल्वर, एक बुलेट प्रूफ़ जैकेट और अलग-अलग अपराधों के लिए इस्तेमाल की गई वर्ना कार शामिल है। डीजीपी गुप्ता ने बताया कि गुरप्रीत सिंह द्वारा पुलिस के सामने किये खुलासे के बाद पाँच जिंदा कारतूस वाली 12 बोर पंप एक्शन राइफल, दो जिंदा कारतूस वाली (ऑस्ट्रिया में बनी हुई) दो 9 एम.एम. गलाक पिस्तौल (पाकिस्तान आर्डीनैंस फैक्ट्री के बनाऐ निशान वाली), पाँच जिंदा कारतूस वाली .455 बोर की एक रिवाल्वर, 19 कारतूस वाली .32 बोर रिवाल्वर और आठ कारतूस वाली .32 बोर की स्पैशल रिवाल्वर बरामद हुए। यह सभी हथियार प्लास्टिक पाईप में पैक किये गए थे और रईया (अमृतसर) के नज़दीक नहर के किनारे धरती के नीचे दबाये गए थे। प्राथमिक पूछताछ के दौरान गोरा ने खुलासा किया कि उसका बलजिन्दर सिंह बिल्ला मंडियाला के साथ नज़दीक का संपर्क था, जोकि पाकिस्तान आधारित नशा और हथियारों के तस्करों के साथ जुड़ा हुआ था और पाकिस्तानी नशा /हथियारों का तस्कर खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स के लिए भारत-पाक सरहद पर कोरियर का काम कर रहा है और कई हथियारों की खेपों की भारत में तस्करी करता था। गुप्ता ने बताया कि पुलिस की तरफ से मौके से बरामद की गई वर्ना कार जरमनजीत सिंह की है, जो गुरप्रीत को पुलिस से बचाने में अहम भूमिका निभाता था और वह अपराध के लिए उसे वाहन मुहैया करवाता था।उन्होंने बताया कि गैंगस्टरों के खि़लाफ़ भोगपुर थाने में धारा 392, 212, 216 ए, 506, और 120 -बी और आमर्ज एक्ट की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया और मामले की आगे जांच जारी है।