सूबे में डॉक्टरों और पैरा मेडिक्ल स्टॉफ की कमी को पूरा करने के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती- बलबीर सिद्धू
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। सेहत और परिवार भलाई मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने गांव भाम में 321.87 लाख रूपए की लागत से बने 15 बैड वाले माई दौलतां जच्चा-बच्चा अस्पताल को सोमवार को लोकार्पित किया। इस मौके उनके साथ हलका श्री हरगोबिंदपुर के विधायक बलविंदर सिंह लाडी भी मौजूद रहे। उद्घाटन के मौके सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के 37 जच्चा-बच्चा अस्पतालों की उसारी की जा रही है और इन अस्पतालों का नाम पहली पातशाही जगत गुरू श्री गुरू नानक देव जी के जन्म समय संभाल करने वाले दाई माई दौलतां के नाम पर माई दौलतां जच्चा-बच्चा अस्पताल रखे गए हैं।
उन्होंने बताया कि 37 अस्पतालों में से 26 अस्पताल बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि 11 की उसारी का काम जारी है। सेहत मंत्री सिद्धू ने कहा कि माई दौलतां वे भाग्यशाली महिला थीं, जिन्हें जगत गुरू नानक देव जी के सबसे पहले दर्शन करने नसीब हुए थे। श्री गुरू नानक देव जी की आयु के प्राथमिक कुछ महीनों में माई दौलतां का बहुत बड़ा योगदान है, जिसे पहचानते हुए पंजाब सरकार ने यह फैसला किया है कि जच्चा-बच्चा अस्पतालों का नाम माई दौलतां जच्चा-बच्चा अस्पताल रखा जाए। मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जहां राज्य में नए अस्पतालों की इमारतें उसारी गई हैं, वहीं माहिर डॉक्टरों और अन्य मेडिकल अमले की भर्ती भी की जा रही है। सरकारी सेहत संस्थाओं में डॉक्टरों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। सेहत सेवाओं के क्षेत्र में पंजाब सरकार ने मिसाली सुधार किए हैं और कोविड-19 को काबू करने में भी सेहत विभाग के यत्न सराहनीय है। इस मौके विधायक बलविंदर लाडी ने मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह और सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू का धन्यवाद करते कहा कि भाम में 15 बैड के इस जच्चा-बच्चा अस्पताल बनने से पूरे इलाके को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर एसडीएम बटाला बलविंदर सिंह, सिविल सर्जन गुरदासपुर डॉक्टर किशन चंद, नायब तहसीलदार अमरजीत सिंह, एसएमओ डॉक्टर रणजीत सिंह, स्वामीपाल खोसला, गुरनाम सिंह अठवाल, यकीन सिंह औलख, नरिंदर सिंह, राजदेव सिंह पीए और इलाके के अन्य गणमान्य मौजूद थे।