गुरूद्वारा साहिब की गोलक तोड़ कर पैसे चोरी करने के आरोप में युवक पर मामला दर्ज
न्यूज 4 पंजाब ब्यूरो।
बटाला। एक युवक पर गुरूद्वारा साहिब की गोलक तोड़ कर करीब 35 हजार रूपए चोरी करने के आरोप में थाना कोटली सूरत मलही ने मामला दर्ज किया है। फिलहाल नामजद आरोपी पुलिस हिरासत से बाहर है। घटना गांव डेरा पठाना की है। थाना कोटली सूरत मलही के एसआई मुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में गांव डेरा पठाना के रहने वाले चैंचल सिंह ने बताया है कि रोजना की तरह गुरूद्वारा साहिब की पाठी बलविंदर सिंह रात को गुरूद्वारा साहिब को बाहर से ताला लगाकर अपने घर चला गया था। सुबह जब वह गुरूद्वारा साहिब पहुंचा तो उसने देखा कि मेन गेट के ताले टूटे हुए थे। गुरूद्वारा साहिब में पैसों वाली गोलक के लोहे के कब्जे टूटे हुए थे और उसमें पैसे नही थे। जांच पड़ताल करने पर पता लगा कि कोई व्यक्ति पैसों वाली गोलक को तोड़ कर उसमें करीब 35 हजार रूपए चोरी करके ले गया है। इसके बाद गांव के मोहतबर लोगों ने अपने तौर पर जांच पड़ताल की तो पता चला कि गुरूद्वारा साहिब में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गांव का ही रहने वाला बब्बा मसीह है। एसआई मुखदेव सिंह ने आगे बताया कि चैंचल के बयान पर बब्बा मसीह के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।