डिप्टी कमिशनर ने बटाला के गांवों का दौरा करके विकास कार्यों का जायजा लिया

हर घर में पखाना बनाने और पानी के 100 फीसदी कुनैकशनों के ल‌िए पंचायतों को सहयोग करने ल‌िए कहा

कमल / दलजीत

बटाला। डिप्टी कमिशनर गुरदासपुर मोहम्मद इशफाक की ओर से बुधवार सुबह बटाला तहसील के गांव मूला सनैय्या, सैद मुबारक और कोटला सरफ का दौरा करके गांव वासियों को पंजाब सरकार की अलग-अलग भलाई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके उन्होंने गांवों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया। गांव वासियों के साथ बातचीत के दौरान डिप्टी कमिशनर ने कहा कि पंजाब सरकार हर घर तक पीने के लिए शुद्ध व साफ पानी पहुंचाने के लिए यत्नशील है और सरकार द्वारा हर गांव में जल सप्लाई स्कीम शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि घर में लगाई सबमर्सीबल मोटर के मुकाबले सरकारी टैंकी का पानी ज्यादा शुद्ध व साफ है, इसलिए हर किसी को सरकारी पानी का कनेक्शन लेना चाहिए। जिले में इस साल 70 हजार नए पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। सरकार द्वारा स्वच्छता मुहिम के तहत हर घर में टॉयलेट बनाने के लिए तीन किश्तों में 15 हजार रूपए की माली सहायता की जा रही है। जिन व्यक्तियों ने एक या दो किश्तें टॉयलेट बनाने के लिए ली हुई हैं, वह अपने घर की टॉयलेट को जल्द से जल्द मुकमल कर लें, ताकि सरकार द्वारा उनके खाते में बकाया राशि डाली जा सके। उन्होंने कहा कि जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग द्वारा हर गांव में निगरान कमेटियां बनाई जा रही हैं, ताकि खुले में जाने वाले लोगों को जागरूक किया जा सके। डिप्टी कमिशनर ने लोगों को अपील की कि वह अपने गांवों मे अधिक से अधिक पौधे लगाएं। पंचायतें पौधों की संभाल के लिए मनरेगा स्कीम के तहत वन मित्र भी रख सकती हैं। 200 पौधों को पालने के लिए एक वन मित्र रखा जा सकता है। इस बरसाती सीजन में जिले में 10 लाख नए पौधे लगाए जाने का टारगेट रखा गया है। गांवों में अधिक से अधिक मनरेगा के जॉब कार्ड बनाए जाएं, ताकि लोगों को रोजगार मिलने के साथ गांवों का विकास भी हो सके। इस मौके उन्होंने गांवों में चल रही छप्पड़ों की सफाई और अन्य विकास कार्यों का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि इस साल जिले में 600 गांवों के छप्पड़ों का थापर मॉडल के तौर पर नवीनीकरण किया जाएगा। डीसी ने गांवों के लोगों और किसानों को अपील की कि वह सहायक धंधे शुरू करें। सहायक धंधे शुरू करने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम बलविंदर सिंह, तहसीलदार बटाला बलजिंदर सिंह, एक्सइयन जल सप्लाई नितिन कालिया, नायब तहसीलदार जसकरणजीत सिंह, बीडीपीओ बटाला अमनदीप कौर, सरपंच नरिंदर सिंह, लखविंदर सिंह, दलजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close