तकरार के बाद उलाहना देने गई प्रेमिका की दात्तर से प्रेमी ने कर दी हत्या
- हत्या का मामला दर्ज, नामजद युवक फरार
कमल / दलजीत
बटाला। बटाला के गांधी नगर कैंप में एक प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका पर दात्तर से वार करके उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। प्रेमिका के तीन बच्चें है जबकि प्रेमी युवक कुंवारा है। बताया जा रहा है कि दोनों का पिछले लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था लेकिन शनिवार की शाम को दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार होने पर प्रेमी ने उलाहना देने आई प्रेमिका की हत्या करने की वारदात को अंजाम दे दिया। प्रेमी के हमले से उक्त प्रेमिका और उसकी सहेली गंभीर घायल हो गई। ज्यादा गंभीर हालत को देखते हुए विवाहिता प्रेमिका को बटाला से अमृतसर रेफर कर दिया गया जहां उसकी शनिवार की रात को करीब दस बजे मौत हो गई। रविवार को सुबह सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया लोहे के दात्तर को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मामले में नामजद युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस संबंध में मृतक शीतल निवासी गांधी नगर कैंप की सेहली रेखा ने बताया कि वह दोनों ही गांधी कैंप में किराए के मकान में रहती हैं। शनिवार की रात करीब आठ बजे वह और उसकी सेहली शीतल सोनू से हुई किसी बात को लेकर हुए तकरार के कारण सोनू की मां को उलाहना देने उसके घर गई थी। आरोप लगाते हुए बताया कि वह जैसे ही अंदर गई तो सोनू ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और बाद में लोहे के दात्तर से पहले शीतल के सिर पर वार करने शुरू कर दिए। उसके बाद आरोपी युवक ने उसके सिर में भी एक वार कर दिया। वह दोनों ही घायल हो गई। शीतल की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उसे बटाला के अस्पताल पहुंचाया गया मगर वहां के डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रेफर कर दिया जहां शीतल की इलाज के दौरान रात को करीब दस बजे मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस चौंकी सिंबल के इंचार्ज एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने सोनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, वहीं नामजद युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है मगर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा मृतका के शव को बटाला के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।