मानसिक रोगी प्रवासी युवक ने खेतों में आराम कर रहे किसान मजदूर के सिर में कही मार कर हत्या कर दी
आरोपी प्रवासी मानसिक रोगी युवक पुलिस हिरासत में।
कमल/दलजीत।
बटाला। बटाला के गांव घसीटपुर में शनिवार की शाम को मानसिक तौर पर बीमार एक प्रवासी युवक ने बिना किसी रंजिश के खेतों में आराम कर रहे एक किसान मजदूर की सिर पर कही मार कर उसकी हत्या कर दी। वहीं मानसिक प्रवासी युवक उक्त किसान मजदूर की हत्या करने के बाद उसके पास बैठ कर हंसता रहा। वहीं हत्या के बाद खेतों के मालिक ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर थाना सदर बटाला की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी प्रवासी को अपनी हिरासत में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही थी। फिलहाल आरोपी युवक के नाम की पहचान नही हो पाई। सिर्फ यही पहचान हो पाई है कि उक्त आरोपी बिहार का रहने वाला है और वह गांव घसीटपुर में इधर-ऊधर घूमता रहता है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को किसान मजदूर जार्ज मसीह निवासी बाऊली इंद्रजीत बटाला गांव घसीटपुरा में खेतों में काम करने के बाद जमीन पर लेट कर आराम कर रहा था। इसी दौरान ही प्रवासी युवक आया और उसने पास ही पड़ी कहीं को उठाकर जार्ज मसीह के सिर पर कई वार कर दिए जिससे जार्ज मसीह की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में थाना सदर बटाला के एसएचओ सुखराज सिंह ने बताया कि आरोपी बिहार का रहने वाला है। अभी तक उसने अपना नाम नही बताया है। जार्ज मसीह के शव को पुलिस ने पहुंच कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी मानसिक रोगी है और उसे पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। मृतक के पारिवारिक सदस्यों के बयान के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई जाएगी।