नहर में नहाने गया युवक डूबा,मौत
सलाम तारी।
कादियां। सोमवार बाद दोपहर थाना सेखवां के आधीन आते गांव तत्तला की नहर में गांव रजादा के रहने वाले 30 वर्षीय नवयुवक के नहर में डूब जाने से माैत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुये गांव के रजादा के सरपंच पलविन्द्र सिंह तथा उक्त युवक के भाई अमृतपाल सिंह नेे बताया कि उसका भाई सिमरनजीत सिंह सोमवार को नहर में नहाने के लिये गया था। जब वह कपड़े तथा चप्पल उत्तार का नहर में नहाने लगा तो उसका पैर फिसल गया तथा वह नहर में डूब गया। स्थानीय कुछ लोगों द्वारा उसका ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ घंटों की तलाश के बाद भी वह नहीं मिला। नहर में ढूंढने के लिये प्रयास करने वाले युवकों ने बताया कि पानी का बहाव तेज हो गया है जिसके चलते अभी तक उन्हें सिमरनजीत सिंह नहीं मिला है। दूसरी ओर मौके पर पहुंची सेखवां पुलिस ने बताया कि सिमरनजीत सिंह नहाते समय नहर में डूब गया था लेकिन तीन-चार घंटे की तलाश अभियान के बाद उक्त युवक का शव मिला है।