बटाला में 73 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव, बटाला में एक्टिव मरीजों की संख्या चार
क्षेत्र पूरी तरह से किया सील, सेहत विभाग ने पारिवारिक सदस्यों के लिए सैंपल
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला में रविवार को बटाला-गुरदासपुर जीटी रोड़ के रहने वाले एक ओर व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। बताया जा रहा है कि उक्त 73 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति डेरा बाबा नानक रोड पर अपने बेटे की कपड़े वाली दुकान पर बैठता था। वहीं इस समय बटाला सिविल अस्पताल में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4 है। इस संबंध में बटाला के सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजीव भल्ला ने बताया कि उन्होंने डेरा बाबा नानक रोड के क्षेत्र से संबंधित 75 लोगों के सैंपल भेजे थे। उक्त सैंपलों में से सिर्फ उक्त बटाला-गुरदासपुर जीटी रोड का रहने वाला बुजुर्ग कोराना पॉजिटिव पाया गया है जबकि बाकी के नेगेटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि उक्त बुजुर्ग की रिपोर्ट रविवार को सुबह आई है। वहीं जब रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सेहत विभाग की टीम ने उक्त बुजुर्ग को बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल कर लिया है। उक्त बुजुर्ग में कोई लक्षण नही है। उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल उक्त बुजुर्ग कहां से संक्रमित हुआ है,के बारे में पता नही चल सका और इसी लिए सेहत विभाग की टीम उसके कान्टेक्ट ट्रेसिंग करने में जुटी हुई है। डॉ. भल्ला ने आगे बताया कि रिपोर्ट के आते ही तुंरत संबंधित क्षेत्र को सील कर दिया गया है। आस-पडोस और पारिवारिक सदस्यों के सैंपल लिए जा रहें हैं। डॉ. भल्ला ने आगे बताया कि उनके पास कोरोना पॉजिटिव एक युवक डेरा बाबा नानक से रेफर होकर बटाला के सिविल अस्पताल में आया है, जिसका इलाज चल रहा है। अब इस समय बटाला सिविल अस्पताल में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 है। उनकी डॉक्टरों की टीम मरीजों की पूरा तनदेही इलाज करने में जुटी हुई है।