कपड़ा व्यापारी के बाद व्यापारी की मां भी कोरोना पॉजिटिव
अभी तक बटाला में कोरोना के एक्टिव मरीजों की गिनती 3
न्यूज4पंजाब ब्यूरो।
बटाला। बटाला के टिब्बा बाजार के रहने वाले कपड़ा व्यापारी युवक के बाद शुक्रवार को कपड़ा व्यापारी की मां भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इस की पुष्टि बटाला के सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजीव भल्ला ने की है। वहीं अब बटाला के सिविल अस्पताल में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्सा 3 है। इन तीनों में से एक टिब्बा बाजार का रहने वाला कपड़ा व्यापारी,उसकी मां और एक सुन्दर नगर का रहने वाला युवक उपचाराधीन है। इस संबंध में सिविल अस्पताल बटाला के एसएमओ डॉ. संजीव भल्ला ने बताया कि टिब्बा बाजार से संबंधित उन्होंने 17 जून को 58 लोगों के सैंपल भेजे थे जिसमें उक्त कपड़ा व्यापारी की 65 वर्षीय मां कोरोना पॉजिटिव आई है। यह रिपोर्ट शुक्रवार को बाद दुपहिर मिली है। सेहत विभाग ने उक्त महिला को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भरती कर लिया है और डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज शुरू कर दिया गया है। वहीं डॉ. भल्ला ने बताया कि उक्त महिला में कोई लक्षण नही है। वहीं अगामी सैंपलिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी।