बटाला की सब्जी मंडी में लिफाफे बेचने वाले व्यक्ति और दो महिलांओं ने कोरोना पर हासिल की फतेह।
दो महिलाओं समेत तीनों लोगों के सैंपल नेगेटिव आने के बाद घरों को भेजा,उक्त तीनों ही सुन्दर नगर से संबंधित हैं।
बटाला में केवल 9 कोरोना मरीज एक्टिव, सभी की हालत बिल्कुल ठीक
न्यूज4पंजाब ब्यूरो।
बटाला,15 जून। माता सुलक्खणि जी सिविल अस्पताल बटाला में सोमवार को 3 ओर मरीजों ने कोरोना वायरस पर फतेह हासिल की है। यह तीनों मरीज बटाला के सुंदर नगर इलाके के रहने वाले हैं। सोमवार को सिविल अस्पताल में से ठीक हुए मरीजों को रवाना करते वक्त एसएमओ डॉक्टर संजीव भल्ला ने उनको सम्मानित किया। बतां दें कि अब बटाला के सिविल अस्पताल में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या है 9 हैं। इससे पहले सुन्दर नगर मोहल्ला में ही 12 लोग संक्रमित पाए गए थे,जिससे पूरे बटाला में हडकंप मच गया था। इन 12 लोगों में सबसे पहले संक्रमित पाए जाना वाला व्यक्ति बटाला की सब्जी मंडी में लिफाफे की सेल करने वाला सुन्दर नगर का रहने वाला था। उक्त व्यक्ति का सेहत विभाग ने सब्जी मंडी में रैंडमिली सैंपल लिया था और इसके बाद सेहत विभाग ने सुन्दर नगर में सैंपल लिए थे जिसमें उक्त मंडी में काम करने वाले व्यक्ति की बेटी और पत्नी भी संक्रमित पाए गई थी और इसके बाद सुन्दर नगर में 9 अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए थे। सुन्दर नगर में ही कुल 12 लोग पॉजिटिव पाए गए थे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉक्टर संजीव भल्ला ने बताया कि बटाला के सुंदर नगर इलाके का रहने वाला सब्जी मंडी में लिफाफे बेचने वाला व्यक्ति और दो अन्य महिलाएं जो पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आ गई थी और यह मरीज सिविल अस्पताल बटाला में इलाज अधीन थे। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल बटाला के माहिर डॉक्टरों द्वारा इनका इलाज किया गया है और इन तीनों मरीजों की रिपोर्टें अब कोरोना निगेटिव आई हैं। सोमवार को इन मरीजों को सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उन्हें घरों को भेज दिया गया है। इस संबंध में विशेष तौर पर बातचीत करते हुए डॉ. संजीव भल्ला ने बताया कि बटाला के सुन्दर नगर मोहल्ले में करीब 300 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें 288 नेगेटिव आंए है। डॉ. भल्ला ने आगे बताया कि अभी बटाला में 9 एक्टिव कोरोना मरीज है,वह बिल्कुल ठीक ठाक हैं और डॉक्टरों की टीम द्वारा उनको संतुलित भोजन और मेडिसन दी जा रही है।एक सवाल के जवाब में एसएमओ डॉ.संजीव भल्ला ने बताया कि डब्लयू.एच.ओ ने वह स्टेटमैंट वापिस ले ली है जिसमें कहा गया था कि बिना लक्ष्णों वाले मरीजों के लिए इकांतवास जरूरी नही है। इस स्टेटमैंट को विश्व सेहत संगठन ने वापिस ले लिया है। डॉ. भल्ला ने आगे बताया कि इकांतवास कोरोना के हरेक मरीज के लिए जरूरी है, चाहे वह लक्ष्णों वाले मरीज हों यां फिर बिना लक्षणों वाले हों।डॉक्टर भल्ला ने आगे बताया कि कोरोना वायरस से सावधानियां बरत कर बचा जा सकता है। पंजाब सरकार द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए मिशन फतेह भी चलाया जा रहा है, जिसके जरिए लोगों को सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है।