गांव में आए प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट भेजी तो रंजिशन आशा वर्कर पर हमला करके उसे घायल कर दिया
–आशा वर्कर और फैसिलीटेट्रज यूनियन ने हमलावरों पर जल्द कार्रवाई के लिए एसएसपी बटाला को ज्ञापन सौंपा
चेतावनी- नही हुई कार्रवाई तो यूनियन सड़कों पर संघर्ष के लिए उतरने के लिए मजबूर होगी
न्यूज4पंजाब ब्यूरो ।
बटाला। पुलिस जिला बटाला के आधीन आते गांव तलवंडी बख्ता में एक किसान के प्रवासी मजदूरों के बारे में आशा वर्कर द्वारा सेहत विभाग को रिपोर्ट भेजने की रंजिश रखते हुए किसान और उसके बेटों ने आशा वर्कर,उसके पति और उसके बेटे की मारपीट करके उक्त तीनों को घायल कर दिया। उक्त आशा वर्कर,उसके बेटे और पति को बटाला के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कर लिया गया है। वहींसोमवार सुबह आशा वर्कर और फैसिलीटेट्रज यूनियन उक्त हमलावर लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए बटाला के एसएसपी उपिंदरजीत सिंह घुम्मन से मिली और जल्द से जल्द उक्त हमलावर लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
इस संबंध में आशा वर्कर प्रकाश कौर ने बताया कि उनके गांव के एक किसान के घर खेतों में काम करने के लिए 13 प्रवासी मजदूर आए थे और सरकार ने उन्हें आदेश दिए है कि गांव में जो भी बाहर से आता है और जाता है उसकी रिपोर्ट की जाए। अपनी सरकारी डियूटी निभाते हुए उसने अपने सेहत विभाग को इस बारे में सूचना दी थी। इसी बात की रंजिश रखते हुए गांव के एक किसान और उसके चारों बेटों ने मिलकर उस पर,उसके पति साहिब सिंह और बेटे को गाली गलौज करते हुए उक्त तीनों पर हमला कर दिया और घायल कर दिया। इसके अलावा उक्त हमलावरों ने उन्हें धमकाया भी। उन्होने थाना सदर बटाला पुलिस को सूचित कर दिया है। आशा वर्कर प्रकाश कौर ने कहा कि उसकी किसी से कोई रंजिश नही है,उसने तो अपनी डियूटी ही की है।
वहीं आशा वर्कर और फैसिलीटेट्रज यूनियन ब्लॉक बटाला की प्रधान आंचल और राजविंदर कौर ने बताया कि उक्त घटना से इस कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ फ्रंट लाइन पर लड़ रही आशा वर्करों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। अगर ऐसी ही घटनांए घटती रही तो पंजाब सरकार के मिशन फतेह में रूकावट पैदा हो सकती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अगर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई न की तो मजबूरी वश उनकी जत्थेबंदी को संघर्ष की राह पर उतरना पड़ेगा।
इस संबंध में थाना सदर बटाला के एसएचओ सुखराज सिंह ने बताया कि पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। दूसरे पक्ष का भी एक सदस्य अस्पताल में दाखिल है। दोनों ही पक्षों के बयान लिए जा रहें है,उसके बाद पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।