चोरों ने शराब के ठेके को निशाना बनाया,लाखों की कीमत का सामान ले उड़े चोर
पुलिस जिला बटाला में चोरों द्वारा यह सातवीं चोरी,चोरियां बनी ठेकेदारों के लिए सिरदर्द
न्यूज4पंजाब ब्यूरो ।
बटाला,14 जून। अड्डा सेखवां में स्थित शराब के ठेके की पिछली दीवार में सेंध लगाकर शराब के ठेके से चोर नगदी, शराब की बोतलें और इनवर्टर बैटरी चोरी करके फरार हो गए। वहीं शिकायतकर्ती ने लाखों रूपए की कीमत के सामान के चोरी होने का दावा किया है। अभी तक पुलिस जिला बटाला में डेढ़ महीने में चोरों ने सातवीं बार किसी शराब के ठेके को निशाना बनाया है। वहीं, मौके पर पहुंचे थाना सेखवां के एसएचओ लखविंदर सिंह पुलिस पार्टी समेत जायजा लेने के लिए पहुंचे। वहीं दिन-प्रतिदिन शराब के ठेकों में हो रही चोरी की वारदातों से ठेकेदारों के लिए सिरदर्द बन गया है। इस संबंध में रजिन्द्रा वाइन ठेकों के सर्कल इंचार्ज गुरप्रीत सिंह गोपी उप्पल ने बताया कि शनिवार की रात को अड्डा सेखवां पर स्थित शराब के ठेके का सेल्समैन रोजाना की तरह ठेका बंद करके घर को चला गया था। रविवार को सुबह जब शट्टर खोला तो उसने देखा कि शराब की बोतलों के डिब्बे व सामान बिखरा पड़ा था। चेक करने पर पता चला कि ठेके की पिछली दीवार टूटी हुई थी और गल्ले से 1200 रूपए कैश, इनवर्टर-बैटरी व शराब की बोतलें गायब थी।
गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनका कुल 3 लाख 73 हजार रूपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि ठेके के पिछली ओर एक खाली प्लाट है, जहां बड़ी-बड़ी घास-बूटी उगी हुई है। चोर इन घास-बूटी की आड़ में और अंधेरे का फायदा उठाकर आसानी से ठेके की दीवार तोड़कर शराब लेकर रफ्फूचक्कर हो गए। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में शराब के ठेकों में चोरियों का सिलसिला चल रहा है। यह सातवीं बार चोरी हुई है। इससे पहले गांव शाहबाद, संगतपुर, मलकपुर, शुगरमिल, बज्जुमान और भंडारी गेट पर स्थित शराब के ठेकों में चोर चोरी की वारदातें कर चुके हैं। इन सभी वारदातों में एक ही जैसा देखने को मिला है कि हर बार ठेके की पीछली दीवार ही टूटी है। उन्होंने बताया कि उन्हें आशंका है कि जो लोग अवैध शराब की तस्करी करते हैं, वही जानबूझकर निशाना बना रहे हैं। इस संबंध में थाना सेखवां के एसएचओ लखविंदर सिंह ने बताया कि चोरी संबंधी जायजा लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है।