राहत की खबर- कोविड केयर सैंटरों में इलाज करवा रहे 42 मरीजों को भेजा घर
- अगले 14 दिनों के लिए घरों में ही रहने की हिदायत की
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। केंद्र और पंजाब सरकार की नई हिदायतों के तहत बटाला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को क्वारेंटाइन सैंटरों में रह रहे 42 लोगों को घर भेज दिया गया है। घर भेजे गए इन मरीजों में बहुगिनती श्री हजूर साहिब से वापिस आए श्रद्धालुओं की है, जोकि कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आरआर बावा कॉलेज और माझा नर्सिंग कॉलेज में बनाए विशेष कोविड केयर सेंटरों में इलाज किया जा रहा था और इन 42 मरीजों में से 11 के नतीजे अब निगेटिव भी आ गए हैं। इसके अलावा जो मरीज अभी भी पॉजिटिव हैं, उनको भी कोरोना की बीमारी का कोई लक्ष्ण नहीं है और वह भी बिल्कुल तंदरूस्त हैं। सरकार ने फैसला किया है कि जिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को 10 दिनों तक बिमारी का कोई लक्ष्ण नहीं आता और वह बिल्कुल ठीक हैं, उनको केयर सेंटरों में से घर भेज दिया जाए। इन सभी मरीजों को एंबुलेंस के जरिए सभी मरीजों को घर-घर पहुंचाया गया। इस मौके एसडीएम बलविंदर सिंह, एसपी (हेडक्वार्टर) जसबीर सिंह राय, एसएमओ डॉ.संजीव भल्ला और नायब तहसीलदार जसकरण सिंह मौजूद थे, जिन्होंने सभी मरीजों को हार पहनाए और फूल भेंट किए गए। इस मौके पर एसडीएम बटाला बलविंदर सिंह ने बताया कि घर भेजे जा रहे सभी मरीज तंदरूस्त हैं और किसी में कोरोना के मारू प्रभाव नही हैं। यह लोग अपने घरों में ही रहेंगे और अन्य पारिवारिक सदस्यों से दूरी बनाकर रखेंगे। इस मौके पर बटाला सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजीव भल्ला ने बताया कि सभी मरीजों को हिदायत दी गई है कि वह 14 दिनों के लिए अपने घरों में ही रहें। दो मीटर की दूरी बनाकर रखे। डॉ. भल्ला ने कहा कि सभी मरीज बिल्कुल ठीक हैं।