घर में धार्मिक समारोह में अधिक लोगों का इक्टठ करने वाला युवक गिरफ्तार

-कोरोना वायरस के चलते सरकारी आदेशों की उल्लंघना करने वाले युवक पर मामला दर्ज

 फतेहगढ़ चूडियां । कोरोना वायरस को लेकर पंजाब सरकार की ओर से अधिकतर लोगों का इकट्ठ न करने के जारी किए आदशों की उलंघना करते हुए गांव सारचूर के एक व्यक्ति की ओर से घर में श्री अखंड पाठ साहिब के दौरान समागम रखा गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यकित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।इस संबंध में थाना घनीए-के-बांगर के एसएचओ अमोलकदीप सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जनता कर्फ्यू के दौरान एएसआई बलविंदर सिंह, एएसआई हरदीप सिंह, एसटी मेजर सिंह अड्डा भालोवाली में मौजूद थे, तभी पुलिस को सूचना दी गई कि गांव सारचूर का रहने वाला एक व्यक्ति ने अपने घर में श्री अखंड पाठ साहिब के दौरान समागम में बहुत ज्यादा लोगों का इकट्ठ किया हुआ है। क्योंकि पहले ही पंजाब सरकार की हिदायतों पर डिप्टी कमिशनर गुरदासपुर ने कोरोना वायरस की बीमारी न फैलने के कारण हर एक प्रोग्राम में कम से कम इकट्ठ करने के हुक्म किए हुए हैं, लेकिन उक्त व्यक्ति ने अपने  घर पर श्री अखंड पाठ साहिब रखने के दौरान लोगों का बहुत ज्यादा इकट्ठ करके लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया है। एसएचओ ने बताया कि उक्त युवक द्वारा पंजाब सरकार और डिप्टी कमिशनर गुरदासपुर द्वारा जारी हुक्मों की उलंघना करके मानव जिंदगी से खिलवाड़ करने पर उसके खिलाफ धारा मामला दर्ज कर मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी जसबीर सिंह रॉय ने बताया कि वह सभी को अपील करते हैं कि थोड़े दिन के लिए समागम या प्रोग्राम आदि स्थगित कर दिए जाएं, ताकि हम सभी इस कोरोना वायरस बीमारी का खात्मा कर सकें।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close