अफवाहों को लेकर घबराए लोग करियाना की दुकानों और मॉलों पर उमड़े
- मॉल जो प्रति दिन डेढ़ लाख रू की ब्रिकी करता था,वीरवार की रात को 5 लाख की बिक्री की
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,20 मार्च। कोरोना वायरस के भय के चलते इन दिनों अफवाहों का बाजार पूरी तरह से गर्म है। सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें पोस्ट हो रही है। इन अफवाहों के चलते कि आने वाले दिनों में राशन की दुकाने बंद हो जानी है,को लेकर वीरवार की रात को लोगों में हड़कंप मच गया। वीरवार रात को जहां दुकानें और मॉल जो करीब 10 बजे से पहले ही बंद हो जाती थी, रात को 12 बजे तक खुली रही। लोगों का हजूम ऐसा कि छोटी-छोटी करियाना की दुकानों पर पैर रखने को भी जगह नही थी। ऐसा ही सिलसला शुक्रवार को भी जारी रहा। करियाना दुकानदारों की इस कधर चांदी रही कि आम तौर पर जहां उनकी प्रति दिन हजारों रूपए की बिक्री होती थी। इन अफवाहों के कारण लाखों रूपए की बिक्री हुई। भीड़ इतनी कि दुकानदार ग्राहकों से सामन की लिस्ट लेकर अपने गले में डाल रहे थे और उस लिस्ट पर ग्राहक का मोबाइल नंबर भी लिखवा रहे थे कि जब उनका सामान पैक हो जाए तो उनको मोबाइल के जरिये उनको सूचना दे दी जाए। लोगों द्वारा घर के सामान का स्टाक इस कधर किया कि दुकानों के गोदामों में रखा सामान रातो-रात खत्म हो गया। दुकानदार इतने व्यस्त कि उनके पास ग्राहक से बात करने का समय भी नही था। घबराए लोग बस यही चाह रहे थे कि किसी न किसी तरह उनको करियाना का सामान मिल जाए। वहीं इस संबंध में बटाला के एक माऊल के एक अधिकारी ने बताया कि वह वीरवार की रात को करीब 12 बजे तक ग्राहकों को सामान देते रहे। उसने बताया कि अकसर रोज की उनकी एक लाख से लेकर डेढ़ लाख रूपए की सेल होती थी लेकिन वीरवार की देर रात तक उन्होंने 5 लाख रूपए की बिक्री है।वहीं करियाना के सामान के अलावा इन अफवाहों के चलते सब्जी के दामों में भी तेजी आ गई है। इस संबंध में डॉक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि जो हरी मिर्च इससे पहले 60 रूपए किलों थी,वहीं शुक्रवार को उन्होंने 200 रूपए किलो खरीदी, आलू जो 33 रूपए किलों थे वहीं आलू वीरवार को 50 रूपए किलो मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर लोग ऐसी ही अफवाहों के कारण सामान स्टोर करते रहे तो जल्द ही करियाना का सामान और सब्जी के दाम आसमान को छूं जांएगे जिसे गरीब लोगों के लिए सामान को खरीदना उनके बस की बात नही होगी। उन्होंने कहा कि लोग सिर्फ अपने बारे में ही न सोचें अन्य लोगों के बारे में भी कुछ सोचें और संयम से काम लें।