मांगों को लेकर बिजली कर्मियों ने पावरकॉम मैनेजमैंट के खिलाफ किया प्रदर्शन
कंवल नयन सिंह।
बटाला,19 मार्च। विभिन्न बिजली कर्मचारी जत्थेबंदियों के आह्वान पर शहरी मंडल बटाला अधीन पड़ती शहरी, दक्षिण, ईस्ट के तकनीकी/गैर तकनीकी कर्मचारियों ने पंजाब सरकार और पॉवरकाम की मैनेजमेंट के अड़ियल रवैय्ये के कारण वीरवार को एक दिवसीय मुकमल हड़ताल कर रोष रैली की। इस रैली की अगुवाई अमरजीत सिंह, अनमोल, रणधीर कुमार, अजुर्ण सिंह, हीरा लाल, राज कुमार ने साथियों समेत की। रैली को संबोधित करते हुए साथी कर्मियों ने कहा कि पॉवरकाम मैनेजमेंट बिजली कर्मचारियों की मुख्य मांगें जिसमें ठेकेदारी सिस्टम को रद्द करना, नई भर्ती करनी, 1 जनवरी 2011 से पे बैंड और ग्रेड-पे में संशोधन करना, थर्मल प्लांट बेचने की नीति रद्द आदि की मांगों पर बातचीत करने से आनाकानी कर रही है। नेताओं ने कहा कि यह एक दिवसीय हड़ताल के कारण निकलने वाले नतीजे की मैनेजमेंट सरकार जिम्मेदार होगी। नेताओं ने कहा कि अगर मैनेजमैंट ने जत्थेबंदियों को मीटिंग देकर बिजली कर्मचारियों के मामले हल नहीं किए तो वह संघर्ष को ओर तेज करने के लिए मजबूर होंगे। इसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार और मैनेजमेंट की होगी। इस रैली में बटाला बिजली दफ्तर के अधिकारी बडी मात्रा में शामिल रहे और काम का पूरी तरह से बाइकाट किया। इस रैली में सुच्चा सिंह, कुलबीर सिंह, मुख्तयार सिंह, परमजीत सिंह, रजिंदर सिह, आदि मौजूद रहे।