रंजिश के चलते दसवीं कक्षा के छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट के छात्र के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की
- गोली लगने से एक महिला की मौत और तीन गंभीर घायल,बटाला से अमृतसर रेफर
- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया हत्या का मामला दर्ज,फरार
कंवल नयन सिंह
बटाला। पुलिस जिला बटाला के आधीन गांव हरचोवाल में दसवीं कक्षा के दो छात्र गुटों में रजिंश को लेकर पैदा हुए तकरार के बाद एक गुट के कुछ लोगों ने दूसरे गुट के एक छात्र के घर में अंधा धुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में छात्र की ताई की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई जबकि घर के अन्य तीन सदस्य गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को सबसे पहले बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया मगर डॉक्टरों उक्त घायलों बटाला से अमृतसर रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस थाना श्री हरगोबिंदपुर ने कुछ लोगों को बाइनेम और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं नामजद आरोपी पुलिस हिरासत से बाहर है।
पुलिस को दिए बयान में अमरजीत सिंह निवासी गांव हरचोवाल ने बताया है कि उसके चाचा के लड़के सुखमनजीत सिंह, गुरसिमरन सिंह और राणा विश्वजीत सिंह कादियां के एक स्कूल में पढ़ते हैं। उनके साथ एक लड़का साहिल निवासी भामड़ी पढ़ता है। साहिल उसके तीनों चचेरे भाईयों पर स्कूल में दबदबा बनाकर रखना चाहता था। अमरजीत ने बताया कि पिछले दिनों उसके चाचा के लड़कों और उक्त साहिल में किसी बात को लेकर तू-तू-मैं-मैं हो गई थी। 16 मार्च को इनका राजीनामा करवाने के लिए वह पैट्रोल पंप हरचोवाल में इकट्ठे हुए थे। वहां पर उक्त युवक राजीनामे के लिए सहमत नहीं हए और गुस्से में आकर उनको धमकियां देते हुए चले गए । अमरजीत ने बताया कि 17 मार्च को रात करीब साढ़े 10 बजे वह अपने परिवार समेत घर में सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी लक्खा सिंह निवासी हरचोवाल, मलकीत सिंह निवासी हरचोवाल, अमृतपाल सिंह निवासी भाम, साहिल निवासी भामड़ी, करीब 8-10 अज्ञात व्यक्तियों के साथ पिस्तौल आदि हथियारों से लैस होकर उनके घर में आ पहुंचे। लक्खा सिंह ने ललकारा मारते हुए कहा कि इन सभी को पकड़ लो और जान से मार दो, इन लोगों को हमारे साथ पंगा लेने का मजा चखा दो। इसी दौरान उक्त सभी ने अपने हथियारों से उस पर और उसके पारिवारिक सदस्यों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग करने के बाद वे धमकियां देते हुए और ललकारे मारते हुए वहां से फरार हो गए। अमरजीत सिंह ने आगे बताया कि उनके जाने के बाद जब उन्होंने घर के बरामदे में निकल कर देखा तो उसकी माता जसबीर कौर की गर्दन में गोली लगी होने के कारण वह बरामदे में गिरी पड़ी थी और उसके पिता नरिंजन सिंह के माथे में, चाची नरिंदर कौर की बाजू में और दादा प्रताप सिंह की टांग में गोली लगने से जख्मी थे। उक्त सभी को सरकारी अस्पताल भाम में ले जाया गया, जहां उसकी माता जसबीर कौर को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी तीनों को सिविल अस्पताल बटाला सेअमृतसर रेफर कर दिया गया। अमरजीत ने बताया कि उक्त हथियारबंद लोगों ने इसके बाद उनके शरीके में चाचा के लड़के दविंदर सिंह निवासी हरचोवाल के घर जाकर भी हवाई फायर किए हैं, जो उनकी घर में खड़ी गाड़ी पर लगे हैं। अमरजीत ने बताया कि रंजिश ये है कि उक्त लोग उसके चाचा के लड़कों को स्कूल में दबाकर रखना चाहते हैं। थाना श्री हरगोबिंदपुर के एसएचओ बलकार सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त लक्खा सिंह, मलकीत सिंह, अमृतपाल सिंह, साहिल के खिलाफ धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।