कोरोना के कारण सरकार द्वारा अगले आदेशों तक 16 मार्च से कॉरिडोर बंद करने के आदेश
- कोरोना की वजह से करतारपुर लांघे के बंद होने पर श्रद्घालु हुए निराश
- कहा- जैसे ही कोरोना का प्रभाव कम हो तो जल्दी ही दोबारा सरकार खोले कॉरिडोर
विनोद सोनी।
डेरा बाबा नानक,15 मार्च । कोरोना वायरस की दहशत के कारण ग्रह मंत्रालय के आदेशों पर 16 मार्च से करतापुर लांघे को बंद करने के फैसले का लेकर पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करके वापिस आए श्रद्घालुओं ने रविवार को निराशा जताई। रविवार को पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा साहिब के दर्शन कर वापिस डेरा बाबा नानक पहुंचे श्रद्घालुओं जिसमें अमरजीत कौर निवासी शेहरटा अमृतसर, अमरीक सिंह निवासी नवांशहर और अमृतसर की रहने वाली इंद्रजीत कौर ने बताया कि आज वह गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करके वापिस आए हैं। आज उन्हें पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा साहिब में पता चला कि देश में कोरोना वाइरस की दहशत के चलते केंद्र सरकार द्वारा सोमवार से करतारपुर लांघा अगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। अब आने वाले दिनों में श्रद्घालु गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन नही कर पांएगे। इस खबर को सुनकर सिख संगत काफी निराश हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना की वजह से रास्ता बंद किया है जिससे जिन लोगों ने दर्शन नही किए उनको काफी दुख लगा है। वहीं सरकार को चाहिए कि जैसे ही कोरोना का कहर कम हो तो जल्द से जल्द दोबारा रास्ता खोला जाए ताकि बाकी रहते श्रद्घालु दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार को रास्ता बंद नही करना चाहिए था ब्लकि मेडिक्ल व्यवस्था को बढ़ा देना चाहिए थी। गौरतलब है कि कई सालों से सिख संगत की अरदासों के बाद डेरा बाबा नानक की भारत-पाकि सीमा पर करतारपुर कॉरिडोर को 9 नवंबर 2019 को खोला गया था। इस कॉरिडोर का उद्घाटन करने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे थे। इस कॉरिडोर के जरिये हजारों की संख्या में श्रद्घालुओं ने पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन किए थे।