मामूली तकरार से झगड़े में हुए घायल युवक ने दम तोडा, हत्या का मामला दर्ज
-हत्या के मामले में नामजद दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,3 मार्च। वीरवार सुबह ठठियारी गेट के शांति देवी अस्पताल के पास हुए ट्राली लगाने को लेकर हुए झगड़े में गंभीर घायल हुए युवक ने शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने दो आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह करीब 11 बजे ठठियारी गेट के पास लक्कड़ के आरे पर लकड़ी उतारने आए ट्रैक्टर चालक दो भाइयों को सीमेंट स्टोर मालिक द्वारा ट्रॉली थोड़ा आगे लगाने को कहने पर ट्रॉली चालक दो भाइयों ने सीमेंट स्टोर के मालिक के बेटे राजेश कुमार पर हमला कर दिया था। ट्रैक्टर चालक दोनों भाइयों ने राजेश कुमार की टांग पर भारी लकड़ी के बाले से वार किया, जिससे उसकी टांट टूट गई जैसे ही राजेश कुमार जमीन पर गिरा, तो उन्होंने राजेश कुमार के सिर पर भी उसी लक्कड़ के बाले से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया और उक्त दो भाई ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गए। बाद में उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अमृतसर के गुरू नानक देव अस्पताल रैफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान राजेश कुमार (35) ने शुक्रवार को मौत हो गई। इस संबंध में मृतक राजेश कुमार के भाई सन्नी के बयान पर थाना सिटी में आरोपी दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना सिटी के एसएचओ सब इंस्पैक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी पलविंदर सिंह और सज्जन सिंह निवासी व्हीला तेजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।