एसएल बावा कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के स्टूडेंट्स ने मां चिंतपूर्णी के किए दर्शन
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,13 मार्च। एसएल बावा डीएवी कॉलेज बटाला द्वारा प्रिंसिपल डॉ.वरिंदर भाटिया के निर्देशों पर इक्नॉमिक्स विभाग के अध्यक्ष प्रो.मुनीष यादव की देख-रेख में माता चिंतपूर्णी जी की यात्रा की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को विविध धार्मिक स्थलों के दर्शन के माध्यम से भारतीय संस्कृति से जोड़ना रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो.मुनीष यादव ने बताया कि इस यात्रा में कॉलेज के बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए कक्षाओं के 55 स्टूडेंट्स सहित प्राध्यापक शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश में स्थित माता चिंतपूर्णी और प्रसिद्ध स्थल शिववाड़ी मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा स्टूडेंट्स ने बाम्बे पिकनिक स्पॉट का भी भ्रमण कर अपना मनोरंजन किया। प्रो.मुनीष यादव ने कहा कि ऐसे भ्रमण स्टूडेंट्स को शरीरिक और मानसिक रूप से तरो-ताजा करने और उनके व्यावाहारिक ज्ञान में वृद्धि करने में सहायक सिद्ध होते हैं। कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर वरिंदर भाटिया ने इक्नॉमिक्स विभाग द्वारा किए गए इस ज्ञानवर्धक और लाभकारी आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि ऐसी यात्राएं स्टूडेंट्स में ज्ञान के साथ-साथ आत्मविश्वास की बढ़ोतरी करती है। इस यात्रा में प्रो.राजीव मेहता, प्रो.दिलप्रीत कौर, प्रो.कोमल भल्ला आदि शामिल थी।